पालीPublished: Jul 23, 2023 07:23:36 pm
Rajeev Dave
पाली में आयोजित किया गया कार्यक्रम
राज्य में चल रहे तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के तहत रविवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में आए राज्य के 10 जिलों के युवाओं को चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के साइकोलॉजिस्ट केसी सैनी ने तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम बताए। युवाओं से कहा कि तंबाकू के सेवन से कैंसर होता है और व्यक्ति की असमय मौत होने का खतरा रहता है। जीवन में तंबाकू सेवन से दूर रहना चाहिए। तम्बाकू से होने वाली मानसिक परेशानियों की जानकारी दी।