scriptBad effects of tobacco | Tobacco free campaign: इन युवाओं जैसी शपथ लेनी चाहिए सभी को | Patrika News

Tobacco free campaign: इन युवाओं जैसी शपथ लेनी चाहिए सभी को

locationपालीPublished: Jul 23, 2023 07:23:36 pm

Submitted by:

Rajeev Dave

पाली में आयोजित किया गया कार्यक्रम

Tobacco free campaign: इन युवाओं जैसी शपथ लेनी चाहिए सभी को
पाली में तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ लेते युवा।

राज्य में चल रहे तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के तहत रविवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में आए राज्य के 10 जिलों के युवाओं को चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के साइकोलॉजिस्ट केसी सैनी ने तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम बताए। युवाओं से कहा कि तंबाकू के सेवन से कैंसर होता है और व्यक्ति की असमय मौत होने का खतरा रहता है। जीवन में तंबाकू सेवन से दूर रहना चाहिए। तम्बाकू से होने वाली मानसिक परेशानियों की जानकारी दी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.