scriptबदामिया परिवार ने कोरोना से बचाव के लिए दिए पांच करोड़, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद | Badamia family of Pali district gave 5 crore for rescue of Corona | Patrika News

बदामिया परिवार ने कोरोना से बचाव के लिए दिए पांच करोड़, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद

locationपालीPublished: Mar 30, 2020 01:45:42 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-10 हजार मास्क, 1 हजार सेनिटाइजर व 15 सौ खाद्य सामग्री के पैकेट जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए

बदामिया परिवार ने कोरोना से बचाव के लिए दिए पांच करोड़, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद

बदामिया परिवार ने कोरोना से बचाव के लिए दिए पांच करोड़, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद

पाली/सादड़ी। मारवाड़-गोडवाड़ के भामाशाह और सेलो ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप घीसूलाल बदामिया व भाई पंकज बदामिया ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए पांच करोड़ रुपए का आर्थिक सहयोग दिया है। साथ 10 हजार मास्क, 1 हजार सेनिटाइजर व 15 सौ खाद्य सामग्री के पैकेट जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए।
गोविन्दप्रसाद व्यास व नरेश ओझा ने बताया कि 3.5 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री कोरोना राहत कोष, एक करोड़ प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम व 50 लाख रुपए गोवा सरकार को भेंटकर मारवाड़ गोडवाड़ और अपने पूर्वजोंं की परम्परा का निर्वहन किया है। बदामिया परिवार द्वारा दिए गए सहयोग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर भामाशाह परिवार का धन्यवाद किया। साथ 10 हजार मास्क, 1 हजार सेनिटाइजर व 15 सौ खाद्य सामग्री के पैकेट जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए। मास्क को आसपास की अस्पतालों में वितरीत किया गया है।
मारवाड़ गोडवाड़ का गौरव है बदामिया परिवार
बदामिया परिवार मारवाड़ गोडवाड़ का गौरव है। वे और उनके पूर्वजों ने यहां भामाशाह की परम्परा को कायम रखा है। आमजन के लिए हर समय मदद के लिए तत्पर रहे हैं। चिकित्सा, शिक्षा, जीव-जंतु आदि के लिए उन्होंने अपना खजाना हमेशा खुला रखा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो