कुछ लोगों से चल रहा है विवाद
कालूराम गर्ग ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से उसका पूर्व में विवाद हो चुका हैं। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाली एक वृद्धा से कुछ लोग मारपीट कर घर से निकाल रहे थे। वे मौके पर पहुंचे तथा मामला शांत करवाना चाहा लेकिन उनसे भी मारपीट कर दी थी। इसको लेकर उन्होंने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी व बंदौली निकलने के दौरान इन लोगों द्वारा फिर से व्यवधान उत्पन्न करने की आशंका के चलते उन्होंने जिला प्रशासन तक अपनी पीड़ा पहुंचाई।
कालूराम गर्ग ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से उसका पूर्व में विवाद हो चुका हैं। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाली एक वृद्धा से कुछ लोग मारपीट कर घर से निकाल रहे थे। वे मौके पर पहुंचे तथा मामला शांत करवाना चाहा लेकिन उनसे भी मारपीट कर दी थी। इसको लेकर उन्होंने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी व बंदौली निकलने के दौरान इन लोगों द्वारा फिर से व्यवधान उत्पन्न करने की आशंका के चलते उन्होंने जिला प्रशासन तक अपनी पीड़ा पहुंचाई।
पाली का पीडि़त परिवार सांसद बेनीवाल के पास पहुंचा फ रियाद लेकर
पाली/नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को अपने नागौर स्थित आवास पर जनसुनवाई की। सांसद को नागौर सहित विभिन्न जिलों के लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सांसद ने निस्तारण के लिए तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए। कई समस्याओं का निस्तारण करने के लिए आश्वासन दिया।
पाली/नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को अपने नागौर स्थित आवास पर जनसुनवाई की। सांसद को नागौर सहित विभिन्न जिलों के लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सांसद ने निस्तारण के लिए तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए। कई समस्याओं का निस्तारण करने के लिए आश्वासन दिया।
जन सुनवाई में पाली जिले की जैतारण तहसील के अमरपुरा गांव निवासी पशुपालक गणपत लाल देवासी व उनके परिजनों ने मुलाकात कर विगत दिनों उनके घर पर हुई आगजनी से कमरा टूटने व नुकसान से अवगत करवाया। इस पर सांसद ने तत्काल पाली जिला कलक्टर से दूरभाष पर बात कर नुकसान का आंकलन करके अधिकतम सरकारी आर्थिक मदद दिलवाने के निर्देश दिए। साथ ही आरएलपी के पाली जिलाध्यक्ष को मौके पर जाने के निर्देश दिए।