scriptरामभरोसे बांगड़ कॉलेज के एसी | Bangar College | Patrika News

रामभरोसे बांगड़ कॉलेज के एसी

locationपालीPublished: Oct 22, 2019 10:53:04 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

डिस्कॉम से स्वीकृत विद्युत लोड नहीं बढ़वाया कॉलेज प्रबंधन

रामभरोसे बांगड़ कॉलेज के एसी

रामभरोसे बांगड़ कॉलेज के एसी

पाली। जिले के सबसे बड़े बांगड़ कॉलेज में लगे अधिकतर एसी इन दिनों
सोपीस बने हुए है। आलम यह है कि कोई बड़ा कार्यक्रम होने के
दौरान भी सेमिनार हॉल के एसी बंद रखे जाते है ओर मेहमानों
को पंखें की हवा खिलाई जाती है।
बांगड़ कॉलेज में सेमिनार हॉल, प्राचार्य, छात्रसंघ अध्यक्ष कार्यालय
सहित पूरे कॉलेज के पस में 28 एसी लगे हुए है लेकिन इनमें से
अधिकतर बंद रहते है। जिसका कारण बड़ा अजीब है। कॉलेज
प्रबंधन ने कॉलेज में एक के बाद एक २८ एसी तो लगा दिए लेकिन इन
हेवी वोल्टेज एसी को चलाने के लिए उस मुताबित विद्युत लाइन नहीं
बिछाई ओर न ही डिस्कॉम से स्वीकृत विद्युत लोड बढ़वाया। जिसके
चलते स्थिति यह रहती है कि कॉलेज के पस में लगे अधिकतर एसी
को कॉलेज प्रबंधन को बंद ही र ाना पड़ता है। क्योंकि उन्हें
चलाने के दौरान विद्युत लाइन फॉल्ट होने का डर रहता है।
पुस्तकाल से हटाए एसी
विद्यार्थियों के लिए बनाई गई लाइब्रेरी में भी कॉलेज प्रबंधन एसी
लगाने की तैयारी में था। इसको लेकर लाइब्रेरी हॉल में विद्युत
लाइन भी बिछा दी लेकिन बाद में उस लाइन को हटा दिया तथा एसी भी
नहीं लगाए।
कॉलेज (bangar collage pali) में यहां लगे है एसी
कॉलेज के न्यू सेमिनार हॉल में आठ, स्टॉफ रूम में चार,
कांफ्रेंस हॉल में दो, बीसीए लैब में चार, स्मार्ट क्लास रूम में दो,
छात्रसंघ कार्यालय में दो, प्रिंसिपल चे बर में एक, कॉलेज कार्यालय
में दो एसी लगे हुए है तथा दो-तीन एसी खराब पड़े है। जिन्हें
दुरुस्त करवान के लिए कॉलेज ने क पनी को पत्र लिख रखा है लेकिन
अभी तक इनकी मर ात नहीं की जा सकी।
हॉल में बंद ही रहते है एसी
कॉलेज प्रबंधन ने एसी तो लगा दिए लेकिन उस मुताबित विद्युत लाइन
नहीं बिछवाई ओर न ही डिस्कॉम से स्वीकृत लोड बढ़ावाया। एेसे
में कॉलेज के नए बने सेमिनार हॉल में कोई कार्यक्रम हो तो
ाी एसी बंद ही र ो जाते है। छात्रसंघ कार्यालय का ाी एक एसी
बंद पड़ा है।
– गोपालसिंह राजपुरोहित, छात्रसंघ अध्यक्ष, बांगड़ कॉलेज, पाली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो