scriptबांगड़ अस्पताल में तीन माह से बंद पड़ी 36 प्रकार की जांचे फिर से शुरू | Bangar Hospital | Patrika News

बांगड़ अस्पताल में तीन माह से बंद पड़ी 36 प्रकार की जांचे फिर से शुरू

locationपालीPublished: Oct 16, 2019 09:21:39 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

एमओयू के चक्कर में जुलाई माह से बंद थी जांचे

बांगड़ अस्पताल में तीन माह से बंद पड़ी 36 प्रकार की जांचे फिर से शुरू

बांगड़ अस्पताल में तीन माह से बंद पड़ी 36 प्रकार की जांचे फिर से शुरू

पाली। बांगड़ अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। सरकार व निशुल्क जांचे करने वाली लैब में फिर से अनुबंध होने के बाद 15 अक्टूबर से अस्पताल में फिर से 36 प्रकार की महंगी जांचे होना शुरू हो गई है। जिससे अब मरीजों को रुपए खर्च कर बाहर से जांचे करवाने से राहत मिलेगी।
बांगड़ अस्पताल के आउटडोर में कमरा संख्या 16 में निशुल्क जांच केन्द्र बनाया हुआ है। सरकार से अनुबंध के तहत पूना की कृष्णा डाइग्नोस्टिक ऑफ इंडिया की ओर से अस्पताल में आने वाले मरीजों की यहां 36 प्रकार की जांचे निशुल्क की जाती है। लेकिन जून माह में एमओयू पूरा होने के बाद सरकार ने इसका फिर से एमओयू करने में ढिलाई बरती। जिससे लैब की ओर से की जाने वाली ब्लड, शुगर, यूरिन आदि 36 तरह की महंगी जांचे करना बंद कर दिया था। जिससे मरीजों को अपनी जेब ढिली कर बाहर से जांचे करवानी पड़ रही थी। गत दिनों फिर से सरकार व निशुल्क जांचे करने वाली लैब में अनुबंध होने के बाद फिर से जांचे शुरू हो गई है।
फिर से अस्पताल में निशुल्क होगी यह जांचे
गंभीर बीमारियों से संबंधित जांच में जीजीटी, एचबीए1सी, लिप्स, माइक्रोएल्ब्यूमिनरा, ग्राम स्टेनिंग, यूरीन कल्चर एंड सेंस्टेविटी, ब्लड कल्चर एंड सेंस्टेविटी, सीएसएफ कल्चर एंड सेंस्टेविटी, स्टूल कल्चर एंड सेंस्टेविटी, थ्रोट स्वाब कल्चर एंड सेंस्टेविटी, डेंगू , लाइजा टेस्ट, एस थाइप्स, लाइजा, एंटी, एचसीपी एंटी बॉडी एलाइजा, टी3, टी4 टीएसएच, एफएसएफ, एलएच, प्रोलेक्टिन, टॉर्स, फर्टीन, आयरन, आयरन बिन्डिंग कैपेसिटी, विटामिन डी लेवल, विटामिन बी-12, एपीटीटी, हीमोफीलिया प्रोफाइल, थैलेसीमिया प्रोफाइल एचपीएलसी, जी6पीडी, एएनए, पीएसए, एफडीपी, पीएपी सिमर्स, एफएनएसी, बायोप्सी की जांचें आने वाले कुछ ही दिनों में फिर से अस्पताल में निशुल्क होना शुरू हो जाएगी।
मरीजों को मिलेगी राहत
गत दिनों कृष्णा डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड का सरकार के साथ एमओयू फिर से हो गया था। 15 अक्टूबर से फिर से अस्पताल में 36 तरह की जांचे निशुल्क होना शुरू हो गई है। अब मरीजों को रुपए खर्चकर महंगी जांचे बाहर से नहीं करवानी पड़ेगी।
– डॉ. ए.डी. राव, पीएमओ, बांगड़ अस्पताल, पाली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो