VIDEO : बेसबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
-पाली के बांगड़ स्टेडियम में बेसबॉल लीग का हुआ उद्घाटन
पाली। बांगड़ स्टेडियम में बुधवार को बेसबॉल लीग का उदघाटन हुआ। यह प्रतियोगिता 29 जनवरी तक चलेगी। जिसमें राजस्थान के लगभग 12 जिलों की 17 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें 12 पुरूष वर्ग व 5 महिला वर्ग शामिल हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्रसिंह मंडली ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया। उनके साथ नेमीचंद देवड़ा, सन्नी लालवानी, चिकू सोनी, विजयराज भाटी आदि अतिथि भी मौजूद रहे। राजस्थान बेसबॉल संघ के अध्यक्ष अनूप अस्थाना व सचिव कृपाल सिंह ठेनुआ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि मंडली ने खिलाडिय़ों को खेल को खेल की भावना से खेलने को संदेश दिया तथा उज्वल भविष्य की कामना की।
पाली जिला बेसबॉल संघ के सचिव दिनेश देवड़ा, अध्यक्ष हेमंत सिंह चौहान व कोषाध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 12 जिलों की कुल 17 टीमें हैं। जिसमें 12 पुरुष वर्ग व 5 महिला वर्ग शामिल है। प्रथम दिन दौसा व धौलपुर में दौसा 0-1 से व उदयपुर व जयपुर के मैच में जयपुर व पाली और जोधपुर के मैच में पाली 6-0 से विजय रहा। इस मौके पर सदस्य राजेश तनवानी, हनीफ खान, प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटे रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज