scriptभीलवाड़ा को हराकर पाली टीम पहुंची सेमीफाइनल में | Patrika News

भीलवाड़ा को हराकर पाली टीम पहुंची सेमीफाइनल में

locationपालीPublished: Dec 28, 2017 10:52:46 am

Submitted by:

Rajeev

-68वीं राज्य स्तरीय सीनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता

pali news, basket

pali basket ball

पाली . जिला बास्केटबाल संघ की मेजबानी में चल रही 68वीं राज्य स्तरीय सीनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता में बुधवार को रोचक मुकाबले हुए। इसके पुरुष वर्ग में पाली टीम ने भीलवाड़ा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिला बास्केटबाल संघ सचिव चम्पालाल सिसोदिया ने बताया कि पुरुष वर्ग में बीएसएफ ने जयपुर एकेडमी को, बाड़मेर ने अजमेर को, जोधपुर ने जैसलमेर को हराया। वहीं महिला वर्ग में अजमेर ने जयपुर एकेडमी को, भीलवाड़ा ने जोधपुर को, हनुमानगढ़ ने सीकर को व टोंक ने जयपुर को हराया।
आज यह होंगे मैच
प्रतियोगिता में गुरुवार सुबह पुरुष वर्ग में बीएसएफ व जोधपुर, पाली व बाड़मेर के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा। वहीं महिला वर्ग में टोंक व हनुमानगढ़, भीलवाड़ा व अजमेर के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता में दोपहर 2 बजे पुरुष व महिला वर्ग के हार्डलाइन मैच खेले जाएंगे।
फाइनल मैच दोपहर साढ़े तीन बजे
फाइनल मैच अपराह्न 3.30 बजे खेला जाएगा। समापन समारोह 4.30 बजे होगा। इसके मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत होंगे। अध्यक्षता जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा करेंगे। विशिष्ट अतिथि हनुमान सिंह ओलम्पियन, राजस्थान बास्केटबाल संघ के प्यारेलाल खोईवाल, विक्रमसिंह होंगे। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक ज्ञानचन्द पारख, नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा, राजस्थान बास्केटबाल संघ के सचिव अजीतसिंह राठौड़ का अभिनंदन किया जाएगा।
विजेताओं का स्वागत

पाली. जोधपुर में हुए दर्जी समाज के जिला स्तरीय पीपाजी क्रिकेट टूर्नामेंट में पाली टीम चारभुजा क्लब ने जोधपुर के बाहुबाली क्रिकेट क्लब को हराकर जीत दर्ज की। पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज अध्यक्ष शंकरलाल गोयल ने बताया कि इस टीम के फाइनल जीतकर आने पर बुधवार को स्वागत किया गया। यह दल कप्तान पीयूष गोयल व कोच मांगीलाल के नेतृत्व में जोधपुर गई थी। स्वागत समारोह में गोविन्द सोलंकी, गिरधारीलाल भाटी, नन्दकिशोर सोलंकी, श्याम दैया, घनश्याम सोलंकी, हरीश सोलंकी, राजेन्द्र सोलंकी, देवेन्द्र डाबी, सुरेन्द्र गोयल, भाजपा प्रताप मण्डल अध्यक्ष नरपत दवे, कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौहान आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो