scriptBig weather update, rain in Rajasthan after 3 days, Alert Issued | मौसम का बड़ा अपडेट, राजस्थान में 3 दिन बाद बारिश Alert Issued | Patrika News

मौसम का बड़ा अपडेट, राजस्थान में 3 दिन बाद बारिश Alert Issued

locationपालीPublished: May 12, 2023 04:39:31 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

Weather Update : राजस्थान में गर्मी रफ्तार पकड़ रही है और तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है। जोधपुर और बीकानेर संभाग को धोरे भट्टी की तरह तपने लगे हैं और दोपहर में सड़कों पर गर्मी का कर्फ्यू लग गया है।

ALT TEXT
,

weather update : राजस्थान में गर्मी रफ्तार पकड़ रही है और तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है। जोधपुर और बीकानेर संभाग के धोरे भट्टी की तरह तपने लगे हैं और दोपहर में सड़कों पर गर्मी का कर्फ्यू लग गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन गर्मी से बचकर रहने की सलाह दी है। राजस्थान में 24 घंटे बाद तेज हवाओं के साथ लू चलेगी। राहत की बात यह है कि 14 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते तेज हवाएं चलेंगी और कुछ स्थानों पर बारिश आ सकती है। मौसम में बदलाव को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.