script

दुर्लभ वन्यजीव व पक्षी देख हुए रोमांचित

locationपालीPublished: Jan 12, 2020 12:02:02 am

Submitted by:

Rajeev Rajeev Dave

-उदयपुर वनविभाग से आयोजित हो रहा पक्षी उत्सव 2020..
-रणकपुर, मोडिय़ा व जवाई बान्ध पहुंचे टीम के सदस्य

दुर्लभ वन्यजीव व पक्षी देख हुए रोमांचित

दुर्लभ वन्यजीव व पक्षी देख हुए रोमांचित

सादड़ी.वन विभाग की ओर से उदयपुर में पक्षी उत्सव 2020 आयोजित किया जा रहा हैं। शनिवार को फील्ड विजिट के तहत ग्रुप लीडर अनिल रोजर्स के सान्निध्य में साइंस कालेज स्टूडेन्ट, रिसर्च स्कॉलर्स, वन्यजीव प्रेमी 45 गणक रणकपुर, मोडिया (जूणा मालारी बान्ध) व जवाई बान्ध पहुंचे। यहां दल के सदस्य दुर्लभ यूरोपियन स्टार्लिग सहित विविध प्रजाति के वन्यजीवों व पक्षियों को देख रोमांचित हुए। दल के साथ उदयपुर वाइल्ड लाइफ डीसीएफ अजीत उचोई, कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य सहायक वनसंरक्षक यादवेन्द्रसिंह चूण्डावत, क्षेत्रिय वनअधिकारी किशनसिंह राणावत भी साथ रहे। जिन्होंने विविध प्रजाति के पक्षियों के प्रवास व दैनिक जीवनचर्या पर विस्तृत जानकारी दी।
अभयारण्य सादड़ी के रेन्ज अधिकारी किशनसिंह राणावत ने बताया कि 45 सदस्य दल ने वनपाल बाबूलाल विश्नोई, ईश्वरसिंह चौहान, हेमेन्द्र सांखला के सान्निध्य में रणकपुर, जवाई व मोडिया बान्ध व रेस्ट हाऊस से पक्षियों का अवलोकन किया। जिन्होंने दुर्लभ प्रजाति यूरोपियन या कॉमन स्टार्लिग देखा। इसके अलावा ग्लॉसी आइबिस, ब्लैक हैडेड आइबिस, पेलिकन, हेडेड गूज, ब्रह्मिनी डक, नॉर्थन शोवलर, नॉर्थन पिनटेल, कॉमन टील, लैसर विस्लंग टील, कोम्ब डक सहित विविध प्रजाति पक्षी एवं वन्यजीव देख दल सदस्य कृष्णा राणावत, विक्रमसिंह, महेशकुमार, उदयसिंह राणावत, राजेश्वरी राणावत सहित 45 सदस्य उत्साहित नजर आए। देरशाम वे सभी उदयपुर लौट गए।

ट्रेंडिंग वीडियो