पाली

फंदे पर लटकी मिली स्कूली छात्रा, हत्या का मामला दर्ज

-मेडीकल बोर्ड से पोस्टमोर्टम करवाया-पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के सांवलता खुर्द गांव का मामला-पूर्व में छात्रा व उसकी मां को मिली थी धमकी

पालीOct 07, 2022 / 08:39 pm

Suresh Hemnani

फंदे पर लटकी मिली स्कूली छात्रा, हत्या का मामला दर्ज

पाली/रोहट। पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के सांवलता खुर्द गांव में एक स्कूली छात्रा का शव स्कूल की ड्रेस में फंदे पर लटकी हुआ मिला। परिजनों एवं समाज के लोगों ने हत्या कर फंदे से लटकाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। शव का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमोर्टम करवाया गया। रात होने से परिजन शनिवार की सुबह शव का ले जाकर अंतिम संस्कार करेंगे।
पुलिस ने बताया कि सांवलता खुर्द निवासी कानाराम पुत्र श्यामलाल सुथार ने रिपोर्ट दी कि गुरुवार को मैं व मुकेश पुत्र कानाराम लालकी गांव में काम पर गए हुए थे, कानाराम की पत्नि ललिता व पुत्री डांगियावास गए हुए थे, मेरी माता पतकी खेत में गई हुई थी, पिता श्यामलाल भाण्डू जोधपुर गए हुए थे, मेरी पुत्री दीपिका रोज की तरह विद्यालय गई हुई थी, मेरी पुत्री दीपिका स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर पर आई बिना स्कूल ड्रेस बदले ही फंदे पर लटकी मिली। हमेशा मेरी पुत्री विद्यालय की ड्रेस बदलकर होमवर्क करती है। शाम छह बजे मेरे पिता ने घर पर आकर दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खोला ओर न ही अन्दर से कोई आवाज आई। मेरे पिता मकान की दीवार से घर के अन्दर गए तो मेरी पुत्री दीपिका फंदे पर लटक रही थी। मेरे पिता ने फंदा काटकर मेरी पुत्री दीपिका को नीचे उतारा। परिवारजनों को बुलाकर पुरी बात बताई। मुझे संदेह है कि विद्यालय में कोई कहासुनी या किसी सहपाठी द्वारा छेड़छाड़ हुई हो, क्योकि पूर्व में भी गांव में इस तरह की घटनाएं घटित हो चुकी है। जिसका आज दिन तक खुलासा नहीं हुआ है।
मेडीकल बोर्ड से करवाया पोस्टमोर्टम
सांवलता खुर्द निवासी दीपिका 16 पुत्री कानाराम सुथार की मौत गुरूवार को होने के बाद पुलिस ने शव को रोहट अस्तपाल की मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार की सुबह परिजन व समाज के लोग दीपिका की शरीर पर चोंटों के निशान होने पर हत्या का शक हुआ ओर परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट देकर मेडीकल बोर्ड से पोस्टमोर्टम करवाने की मांग की। जिस पर मेडीकल बोर्ड का गठन कर शाम पांच बजे चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमोर्टम किया।
छात्रा व उसकी मां को मिली थी धमकी
एक माह पूर्व में सांवलता खुर्द निवासी एक परिवार के साथ हमारा झगडा हुआ व मारपीट हुई थी। मेरे व मेरी पत्नि के ऊपर मुकदमा भी किया गया था। जिसमें मेरी पत्नि जेल में गई। कुछ दिन पश्चात मेरी पत्नी व पुत्री दीपिका को धमकियां दी कि तुझे कुछ समय में खत्म कर देंगे। मुझे संदेश है कि इनके द्वारा मेरी पुत्री की हत्या कर फंदे पर लटकाकर फांसी का रूप दिया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गिरफ्तारी पर अड़े परिजन व समाज के लोग
दीपिका की मौत के बाद परिजन व समाज के लोग आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। वृत्ताधिकारी मंगलेश चुण्डावत, थानाधिकारी उदय सिंह, जैतुपर चौकी प्रभारी मनोहरलाल मीणा, हेड़ कांस्टेबल चेनाराम, सुमेर शर्मा मय जाप्ता ने समझाइस कर परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही जांच कर कार्यवाही कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का आश्वासन देने पर परिजन माने ओर शव उठाने के लिए तैयार हुए। रात होने के कारण शनिवार की सुबह शव ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पढ़ाई में होनहार बालिका
सांवलता गांव के ग्रामीणों ने बताया कि दीपिका सुथार पढ़ाई में होनहार थी। दीपिका सांवलता खुर्द विद्यालय में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। गुरूवार को विद्यालय की छुट्टी एक बजे होने के बाद दीपिका हंसते खेलते हुऐ अपने घर पर पहुंची। दीपिका सुथार कक्षा दस में भी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुई थी।

Home / Pali / फंदे पर लटकी मिली स्कूली छात्रा, हत्या का मामला दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.