पाली

बोरवेल गाड़ी का टायर बालक पर चढ़ा, मची अफरा-तफरी, बालक को जैक लगाकर निकाला

– वृद्धा व चार वर्षीय दोहिता गंभीर घायल – ग्रामीणों में आक्रोश

पालीJun 04, 2019 / 12:13 pm

Suresh Hemnani

बोरवेल गाड़ी का टायर बालक पर चढ़ा, मची अफरा-तफरी, बालक को जैक लगाकर निकाला

पाली/सादड़ी। जिले के सादड़ी क्षेत्र के माण्डीगढ़ ग्राम की सरहद में बोरवेल गाड़ी ने एक बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार चार वर्षीय बालक व उसकी नानी गंभीर घायल हो गई। हादसे में बोरवेल गाड़ी का एक टायर बालक पर चढ़ गया। जैक लगाकर बालक को निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत गंभीर है। हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
पुलिस हैड कांस्टेबल कमल मीणा ने बताया कि माण्डीगढ़ निवासी दाखुबाई पत्नी ओटाराम जाट (55) व दोहिता श्रवण कुमार पुत्र रमेश कुमार जाट(4) परिवार के सदस्य के साथ बाइक पर जाटों का गुड़ा से माण्डीगढ़ जा रहे थे। रास्ते में भैरूजी मन्दिर समीप एक बोरवेल गाड़ी जो बन्द हो गई, जिसे दूसरा वाहन धक्का दे रहा था। अचानक गाड़ी तेज हो गई और बोरवेल गाड़ी ने समीप से गुजर रही बाइक को चपेट में ले लिया।
हादसे में दाखु बाई व श्रवण घायल हो गए। श्रवण गाड़ी के टायर के नीचे आ गया। उसे जैक लगाकर निकाला गया। उसकी हालत गंभीर है। उसके माता-पिता सूरत रहते हैं, वह छुट्टियों में ननिहाल आया हुआ था। श्रवण को उदयपुर रैफर कर दिया।

Home / Pali / बोरवेल गाड़ी का टायर बालक पर चढ़ा, मची अफरा-तफरी, बालक को जैक लगाकर निकाला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.