scriptVIDEO : कोरोना को हराने की जिद : बेड अब भी उपलब्ध नहीं, फिर भी गलियारे में ही दे रहे ऑक्सीजन | Care of patients in Kovid outdoor of Bangar Hospital of Pali | Patrika News

VIDEO : कोरोना को हराने की जिद : बेड अब भी उपलब्ध नहीं, फिर भी गलियारे में ही दे रहे ऑक्सीजन

locationपालीPublished: May 11, 2021 04:15:17 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

पत्रिका अपील : अस्पताल में चिकित्सकों का सहयोग करें, हरसंभव मिलेगी मदद- बांगड़ चिकित्सालय के कोविड आउटडोर में भी मरीजों की हो रही सार-संभाल

VIDEO : कोरोना को हराने की जिद : बेड अब भी उपलब्ध नहीं, फिर भी गलियारे में ही दे रहे ऑक्सीजन

VIDEO : कोरोना को हराने की जिद : बेड अब भी उपलब्ध नहीं, फिर भी गलियारे में ही दे रहे ऑक्सीजन

पाली। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या भले ही कम हो गई है, लेकिन बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय या जिले में बनाए कोरोना डिडिकेटेड चिकित्सालय में बेड अब भी उपलब्ध नहीं हो रहे है। बावजूद इसके चिकित्सकों या चिकित्साकार्मिकों के जज्बे में कोई कमी नहीं आई है। वे बेड उपलब्ध नहीं होने तक मरीजों की गलियारे में भी सार-संभाल कर रहे हैं और उन्हें ऑक्सीजन तक मुहैया करा रहे हैं, ताकि उनकी जिंदगी बचाई जा सके।
कुछ ऐसा ही सकारात्मक माहौल नजर आया, जब पत्रिका टीम बांगड़ चिकित्सालय की कोविड ओपीडी में पहुंची। हालांकि, वहां जमीन पर लेटे मरीज बेड मिलने का इंतजार कर रहे थे। पंखे की हवा भी मरीजों को गर्मी से राहत नहीं दे रही थी। बावजूद इसके उनके हौसले में भी कोई कमी नहीं दिखी। इधर, चिकित्साकर्मी भी बेड नहीं मिलने तक गलियारे में ही ऑक्सीजन की व्यवस्था करते नजर आए।
आक्सीजन कंसंट्रेटर बन रहे जीवनदाता
कोविड ओपीडी में लेटे मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जीवनदाता बने हुए है। पहले यहां स्ट्रेचर पर या व्हील चेयर पर मरीजों को लिटाकर व बैठाकर ऑक्सीजन सिलेण्डर लगाए जा रहे थे। अब मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वहां रख दिए गए है। जिससे उनको ऑक्सीजन जल्द मिले और उनकी जान पर नहीं बने।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो