पाली

हुनर तराश कर बुन रहे हैं बेहतर भविष्य के सपने

राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक कार्यक्रम पाई में प्रतिभागियों में विभिन्न कोर्स में जानकारी व हुनर तराशने के साथ ही सीखने व समझने की क्षमता भी बढ़ी है।

पालीJun 10, 2016 / 01:47 pm

vivek

यही कारण है कि प्रतिभागी अपने कोर्स के अलावा दूसरे कोर्स की जानकारियां भी दोस्तों से हासिल कर रहे हैं। प्रतिभागी अभी से आगामी समर कैम्प की बातें करने लगे हैं। ये हाल पाई समर कैम्प में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर प्रतिभागियों का है। गुरुवार को प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य, वादन, कराटे समेत कम्प्यूटर के कोर्स में हिस्सा लिया।
इन प्रशिक्षकों ने निभाई भूमिका

पाई समर कैम्प के दौरान दर्जन भर से ज्यादा प्रशिक्षकों ने न सिर्फ अपनी सेवाएं दी, बल्कि बहुत ही कम समय में वे प्रतिभागियों को बहुत कुछ सिखाने में कामयाब भी रहे। एेसे प्रशिक्षकों में स्पोकन इंग्लिश व व्यक्तित्व विकास के मनीष शर्मा, ऑटोकैड, थ्रीडी मैक्स व इंटीरियर डिजाइनिंग के संदीप गोयल, फोटोशॉप प्रशिक्षक जितेंद्र दवे, ज्वेलरी डिजाइनिंग व बेसिक कम्प्यूटर सिखाने में स्वाति दवे, फोटोग्राफी में कमलेश टिलवानी ने सराहनीय भूमिका निभाई। वहीं सेंट्रल एकेडमी स्कूल में हाउस हिपहॉप डांस में प्रशिक्षक रवि सेवानी, एरोबिक्स में रश्मि प्रसाद, सेल्फ डिफेंस में मोहम्मद आसिफ, एंकरिंग में ललित प्रसाद शर्मा, पेंटिंग में शारदा चौहान व मनोहरलाल चौहान, कैलिग्राफी में शुभा जोशी, योगा में नरेंद्र कुमार सिंघवी, बच्चों के बॉलीवुड डांस में खुशबू व्यास, सॉफ्ट टॉय मेकिंग में प्रिया मनसुखानी, स्केटिंग में तरुण शर्मा, ब्यूटी केयर एंड स्किन की प्रशिक्षक हेमलता परिहार, स्केचिंग में नारायण बालवंशी, बांसुरी वादन में देवांग सोनी, आर्ट एंड क्राफ्ट में सलोनी जैन व शुभा जोशी, जुम्बा एंड कथक में मिनाक्षी थानवी, गिटार में लोकेश चौहान, मेहंदी में प्रशिक्षक ज्योति मनवानी व हिना जैन का योगदान सराहनीय रहा।
विभिन्न कोर्स का ज्ञान मिला

राजस्थान पत्रिका के पाई समर कैम्प का सहभागी बनकर बहुत ही अच्छा लगा। कार्यक्रम के माध्यम से सैकड़ों बच्चों को विभिन्न कोर्सेस में शिक्षा मिली, यह हमारे लिए उपलब्धि की बात है। आगे भी राजस्थान पत्रिका समूह के साथ एेसे कार्यक्रमों से जुडऩे में खुशी होगी।
प्रवेश जैन, एमडी, मेराक इंडिया एजुकेशन

कई चीजें बनानी सीखीं

आर्ट एंड क्राफ्ट व कैलिग्राफी में मैंने प्रवेश लिया है। दोनों कोर्स की प्रशिक्षक शुभा जोशी हमें सिखा रही हैं। हमने पॉट, गुडि़या समेत कई चीजें बनानी सीख ली है। 
मुस्कान भंडारी, प्रतिभागी

अच्छा अनुभव रहा

बॉलीवुड डांस की प्रशिक्षक खुशबू व्यास हमें सिखा रही हैं। बॉलीवुड के हर नए पुराने गानों पर हमने नृत्य सीखा। यह मेरे लिए बिल्कुल नया व अच्छा अनुभव रहा। 
अनुष्का अवस्थी, प्रतिभागी

स्केटिंग सीखी

स्केटिंग की कोर्स में मैंने प्रवेश लिया है। प्रशिक्षक तरुण शर्मा हमें स्केटिंग सिखा रहे हैं। कभी सोचा नहीं था कि इतनी अच्छी तरह से स्केटिंग सीखेंगे। 
स्तुति रेजल, प्रतिभागी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.