ये है पूरा खेल
परिषद के अधिकारियों ने चहेती फर्म को फायदा पहुंचाने के लिए एक छोटे अखबार में विज्ञापन जारी किया। इसमें जो विज्ञप्ति जारी की उसमें कम से कम 10 लाख रुपए इन होर्डिंग साइट की सालाना फीस तय कर दी। साथ ही 10 वर्ष के लिए अधिकार देने का प्रावधान भी परिषद ने कर दिया।
परिषद के अधिकारियों ने चहेती फर्म को फायदा पहुंचाने के लिए एक छोटे अखबार में विज्ञापन जारी किया। इसमें जो विज्ञप्ति जारी की उसमें कम से कम 10 लाख रुपए इन होर्डिंग साइट की सालाना फीस तय कर दी। साथ ही 10 वर्ष के लिए अधिकार देने का प्रावधान भी परिषद ने कर दिया।
ऐसे की मेहरबानी
-10 वर्ष की बीओटी अवधि पूरी होने के बाद दोनों पक्षों की सहमति से समयावधि बढ़ाई जा सकेगी।
-10 फीसदी सालाना बढ़ोतरी के साथ 10 वर्ष के लिए होर्डिंग साइट देने की थी तैयारी।
-10 वर्ष की बीओटी अवधि पूरी होने के बाद दोनों पक्षों की सहमति से समयावधि बढ़ाई जा सकेगी।
-10 फीसदी सालाना बढ़ोतरी के साथ 10 वर्ष के लिए होर्डिंग साइट देने की थी तैयारी।
इनका कहना है...
आपत्ति आने के बाद प्रक्रिया को चार दिन के लिए बढ़ा दिया है। जो भी वेंडर्स हैं वे भाग ले सकते हैं। जहां तक प्रचार-प्रसार की बात है तो वो वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। -बृजेश रॉय, आयुक्त, नगर परिषद पाली
आपत्ति आने के बाद प्रक्रिया को चार दिन के लिए बढ़ा दिया है। जो भी वेंडर्स हैं वे भाग ले सकते हैं। जहां तक प्रचार-प्रसार की बात है तो वो वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। -बृजेश रॉय, आयुक्त, नगर परिषद पाली