scriptभीलवाड़ा से पाली पहुंचे ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी, परिवहन विभाग की कार्रवाई पर जताई नाराजगी | Case of goes viral Video of truck drivers cutting invoices in Pali | Patrika News

भीलवाड़ा से पाली पहुंचे ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी, परिवहन विभाग की कार्रवाई पर जताई नाराजगी

locationपालीPublished: Feb 24, 2021 10:56:23 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

– सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

भीलवाड़ा से पाली पहुंचे ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी, परिवहन विभाग की कार्रवाई पर जताई नाराजगी

भीलवाड़ा से पाली पहुंचे ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी, परिवहन विभाग की कार्रवाई पर जताई नाराजगी

पाली। भीलवाड़ा ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी मंगलवार को आरटीओ ऑफिस पहुंचे। उन्होंने सोमवार को ट्रक चालकों के चालान काटने एवं वीडियो वायरल होने की घटना को लेकर आरटीओ प्रवीणा चारण, एआरटीओ ओपी मारू और डीटीओ राजेंद्र दवे के समक्ष विरोध जताया।
भीलवाड़ा ट्रक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उदयलाल भड़ाना ने परिवहन निरीक्षक पर जबरन कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के ट्रक चालक का सोमवार को पांच हजार का चालान कर दिया। चालक ने परिवहन निरीक्षक से इ-चालान करने की बात कही। आरोप लगाया कि परिवहन निरीक्षक नकद राशि लेने पर ही अड़ी रही। तब चालक ने अपने परिचित से नकद राशि मंगवाई। ये भी आरोप लगाया कि परिवहन निरीक्षक ने चालान के अतिरिक्त भी राशि मांगी। उन्होंने चेताया कि इस मामले को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारी जयपुर जाकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मिलेंगे। इस दौरान भारत ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा सहित भीलवाड़ा ट्रक एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
इधर, प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में भी छाया रहा मुद्दा
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ परिवहन विभाग अधिकारी व ट्रक चालक की तकरार के वीडियो का मामला प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में भी छाया रहा। जिले के प्रभारी मंत्री साले मोहम्मद ने जिला कलक्टर से कहा कि सोशल मीडिया देखा क्या? परिवहन विभाग के अधिकारी का जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें कितनी सच्चाई है इसकी जांच करवाएं। मामले में डीटीओ राजेन्द्र दवे ने प्रभारी मंत्री को घटना की जानकारी देते हुए स्पष्टीकरण दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो