scriptलुटेरी दुल्हन की तलाश में निकला पुलिस दल | Case of grabbing two lakh rupees by getting fake marriage done in Pali | Patrika News

लुटेरी दुल्हन की तलाश में निकला पुलिस दल

locationपालीPublished: Oct 19, 2019 01:51:24 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-फर्जी शादी करवाकर दो लाख रुएप हड़पने का मामला-श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुई पाली पुलिस

लुटेरी दुल्हन की तलाश में निकला पुलिस दल

लुटेरी दुल्हन की तलाश में निकला पुलिस दल

पाली। फर्जी शादी Fake marriage : करवाकर दो लाख रुपए हड़पने के मामले में सदर थाना पुलिस का दल श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुआ। यह दल लुटेरी दुल्हन की तलाश करेगा।

सदर थाना पुलिस के अनुसार टेवाली गांव निवासी मगाराम पुत्र उदाराम कुमावत ने रिपोर्ट दी थी कि विजयनगर (गंगानगर) निवासी शंकरलाल पुत्र मूलाराम कुम्हार व दयालचंद पुत्र ढाईराम सिंधी ने गंगानगर निवासी सुखबीर कौर नाम की युवती से शादी करवाने का झांसा देकर दो लाख रुपए ले लिए। लेकिन शादी के महज 20 दिन बाद ही बिना बताए सुखबीर कौर 50 हजार रुपए व गहने लेकर फरार हो गई। जिस पर शंकरलाल से संपर्क किया तो उसे आश्वस्त किया कि उसकी शादी वे दूसरी युवती से करवा देंगे।
उसके बदले उसे एक लाख रुपए और देने होंगे। कुछ दिन बाद दलाल शंकरलाल व दयाल सिंधी एक युवती को लेकर पाली आए तथा उसे पाली न्यायालय परिसर में एक लाख रुपए लेकर बुलाया। शक होने पर मगाराम ने पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंच पुलिस ने शंकरलाल कुमावत व दयालचंद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से शंकरलाल को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया तथा दयालचंद को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अब पुलिस लुटेरी दुल्हन सुखबीर की तलाश में श्रीगंगानगर रवाना हुई। मामले की जांच जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो