scriptCase of illegal liquor being found in SI's official quarter in Pali | यहां आरोपी पुलिस अफसर बोला : इनाम में देने के लिए रखे थे शराब के कार्टन, पढ़े पूरा मामला | Patrika News

यहां आरोपी पुलिस अफसर बोला : इनाम में देने के लिए रखे थे शराब के कार्टन, पढ़े पूरा मामला

locationपालीPublished: Oct 14, 2023 11:52:41 am

Submitted by:

rajendra denok

एसआई के सरकारी क्वार्टर में अवैध शराब मिलने का मामला, न्यायालय में किया पेश

यहां आरोपी पुलिस अफसर बोला : इनाम में देने के लिए रखे थे शराब के कार्टन, पढ़े पूरा मामला
यहां आरोपी पुलिस अफसर बोला : इनाम में देने के लिए रखे थे शराब के कार्टन, पढ़े पूरा मामला

सुमेरपुर एसआई प्रकाश जीनगर के सरकारी क्वार्टर में मिली अवैध शराब के मामले में शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी ने क्वार्टर पर मिली शराब के बारे में बताया कि उसने शराब के कार्टन डीएसटी व मुखबिर को इनाम के तौर पर देने के लिए रखी थी। मामले में एक कांस्टेबल का भी नाम सामने आया है। स्पेशल टीम उससे भी पूछताछ में जुटी है। जानकारी के अनुसार सरकारी वकील की ओर से पीसी रिमांड के लिए आवेदन पेश किया गया। जिस पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुमेरपुर ने रिमांड आवेदन को खारिज करते हुए जेल भेजने के आदेश जारी किए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.