scriptCase of murder of young man in Marwar Junction | Case of murder : यहां शराब पार्टी में हुई कहासुनी तो दो नाबालिग ने कर दी युवक की हत्या | Patrika News

Case of murder : यहां शराब पार्टी में हुई कहासुनी तो दो नाबालिग ने कर दी युवक की हत्या

locationपालीPublished: Sep 22, 2023 11:12:54 am

Submitted by:

rajendra denok

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शराब पार्टी में कहासुनी को लेकर पत्थर से वार कर उसकी हत्या की थी।

Case of murder : यहां शराब पार्टी में हुई कहासुनी तो दो नाबालिग ने कर दी युवक की हत्या
Case of murder : यहां शराब पार्टी में हुई कहासुनी तो दो नाबालिग ने कर दी युवक की हत्या
पाली जिले में मारवाड़ जंक्शन उपखंड के चिरपटिया से कोलपुरा गांव जाने वाले रास्ते पर सोमवार रात को घायलावस्था में मिले एक युवक की पाली लाते समय मौत हो गई थी। इसको लेकर मृतक के पिता ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शराब पार्टी में कहासुनी को लेकर पत्थर से वार कर उसकी हत्या की थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.