Case of murder : यहां शराब पार्टी में हुई कहासुनी तो दो नाबालिग ने कर दी युवक की हत्या
पालीPublished: Sep 22, 2023 11:12:54 am
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शराब पार्टी में कहासुनी को लेकर पत्थर से वार कर उसकी हत्या की थी।


Case of murder : यहां शराब पार्टी में हुई कहासुनी तो दो नाबालिग ने कर दी युवक की हत्या
पाली जिले में मारवाड़ जंक्शन उपखंड के चिरपटिया से कोलपुरा गांव जाने वाले रास्ते पर सोमवार रात को घायलावस्था में मिले एक युवक की पाली लाते समय मौत हो गई थी। इसको लेकर मृतक के पिता ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शराब पार्टी में कहासुनी को लेकर पत्थर से वार कर उसकी हत्या की थी।