पाली

बैंक में ग्राहक को मदद का झांसा देकर 98 हजार ले भागा बदमाश

– पाली जिले के फालना की एसबीआइ बैंक का मामला- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जुटी जांच में

पालीFeb 26, 2021 / 07:34 pm

Suresh Hemnani

बैंक में ग्राहक को मदद का झांसा देकर 98 हजार ले भागा बदमाश

पाली/फालना। जिले के फालना शहर की एसबीआइ बैंक में शुक्रवार को रुपए जमा करवाने आए एक व्यक्ति को रुपए गिनवाने में मदद करने का झांसा देकर एक युवक 98 हजार रुपए चुराकर ले गया। बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
फालना थाना पुलिस के अनुसार फालना के भटवाड़ा निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र बाबूलाल मेवाड़ा करीब तीन लाख रुपए एसबीआइ बैंक में जमा करवाने आया। इस दौरान एक व्यक्ति ने नोट ढंग से जमाने एवं रुपए गिनने में मदद करने का झांसा देकर दो-दो हजार रुपए के नोटों की गड्डी से 98 हजार रुपए चुरा लिए और चला गया।
महेन्द्र कुमार ने जब रुपए बैंक काउंटर पर जमा करवाए तो बैंककर्मी ने रुपए कम होने की बात कही। इस पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें युवक नोट की गड्डी से कुछ नोट चुराता नजर आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.