scriptVIDEO : मनरेगा श्रमिकों व ग्रामीणों ने देखा अजगर, मची अफरा-तफरी, फिर रेस्क्यू कर पकड़ा | Caught a dragon from Jawai-Takhatgarh Canal of Pali | Patrika News

VIDEO : मनरेगा श्रमिकों व ग्रामीणों ने देखा अजगर, मची अफरा-तफरी, फिर रेस्क्यू कर पकड़ा

locationपालीPublished: Aug 20, 2019 04:58:03 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के बलाना गांव के समीप स्थित जवाई-तखतगढ़ नगर में आया अजगर- सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी

Caught a dragon from Jawai-Takhatgarh Canal of Pali

VIDEO : मनरेगा श्रमिकों व ग्रामीणों ने देखा अजगर, मची अफरा-तफरी, फिर रेस्क्यू कर पकड़ा

पाली/सुमेरपुर। जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के बलाना गांव के समीप जवाई-तखतगढ़ नहर 11000 आईडी पर मंगलवार सुबह एक अजगर के आने से मनरेगा श्रमिकों व ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। 2 घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया गया। हालांकि वन विभाग को इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
जवाई-तखतगढ़ नगर में आए अजगर को पकडऩे के लिए उप सरपंच कुंदनसिंह राठौड़, महेन्द्र कुमार ने मालपुरा निवासी छगनलाल की सहायता से रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ा। अजगर को पंचायत में रखवाया गया और इनकी सूचना वन विभाग को दी गई। बलाना उप सरपंच राठौड़ ने बताया कि मंगलवार सुबह नरेगा मजदूरों काम पर जा रहे थे। इस दौरान अजगर को नहर के पास देखा गया।
इसकी सूचना तखतगढ़ थाना पुलिस और वन विभाग को दी गई। वन विभाग टीम मौके पर पहुंचने से पूर्व छगनलाल मीणा ने रेस्क्यु किया। मौके पर डेयरी अध्यक्ष भीमसिंह, मांगीलाल, नगाराम, वार्ड सदस्य रमेश कुमार, नवीन मीणा, नारायणसिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो