आइओसी की शिकायत पर पहुंची थी टीम
खनिज विभाग के एमई स्वरूपसिंह गहलोत ने बताया कि आइओसी कम्पनी ने शिकायत दी कि चाटेलाव नदी में उनकी पाइप लाइन के पास अवैध बजरी खनन किया जा रहा है। इस पर खनिज विभाग सोजत की टीम व होमगार्ड दल पाली से निकला तो रास्ते में कुछ गाडि़यों ने खनिज विभाग की टीम का पीछा किया। टीम चाटेलाव नदी में पहुंची तो वहां मुलियावास निवासी थानाराम मेघवाल मिला, उससे पूछताछ की तो वह भागने लगा। वह मोबाइल पर किसी को सूचना दे रहा था, उसका मोबाइल जब्त किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने थानाराम को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त किया। मोबाइल में बजरी माफियाओं का ग्रुप, उनकी जानकारी, पुलिस व खनिज विभाग के गाडि़यों की जानकारी आदि मिली है। खनिज विभाग इसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेगा।
खनिज विभाग के एमई स्वरूपसिंह गहलोत ने बताया कि आइओसी कम्पनी ने शिकायत दी कि चाटेलाव नदी में उनकी पाइप लाइन के पास अवैध बजरी खनन किया जा रहा है। इस पर खनिज विभाग सोजत की टीम व होमगार्ड दल पाली से निकला तो रास्ते में कुछ गाडि़यों ने खनिज विभाग की टीम का पीछा किया। टीम चाटेलाव नदी में पहुंची तो वहां मुलियावास निवासी थानाराम मेघवाल मिला, उससे पूछताछ की तो वह भागने लगा। वह मोबाइल पर किसी को सूचना दे रहा था, उसका मोबाइल जब्त किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने थानाराम को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त किया। मोबाइल में बजरी माफियाओं का ग्रुप, उनकी जानकारी, पुलिस व खनिज विभाग के गाडि़यों की जानकारी आदि मिली है। खनिज विभाग इसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेगा।
थाना प्रभारी पहुंचे नदी में, बजरी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त
बर मारवाड़। रायपुर थाना क्षेत्र से गुजर रही लूनी नदी में चल रहे अवैध खनन को लेकर शुक्रवार देर रात थाना प्रभारी नदी में पहुंचे। अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर जब्त किया। रात में थाना प्रभारी खुद चलाकर ट्रैक्टर ट्राॅली को थाना लेकर पहुंचे। रायपुर थाना प्रभारी धोलाराम परिहार ने बताया रायपुर लूनी नदी में चल रहे अवैध खनन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। शुक्रवार देर रात्रि में गश्त कर अवैध बजरी दोहन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए बजरी से लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली एवं एक ट्रैक्टर ट्राॅली मौके पर खाली होते हुए को जब्त कर थाने पहुंचाया गया। उसके बाद खनिज विभाग के अधिकारियों को सूचना की गई। परिहार ने बताया पाली एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन को लेकर कारवाई की जा रही है।
बर मारवाड़। रायपुर थाना क्षेत्र से गुजर रही लूनी नदी में चल रहे अवैध खनन को लेकर शुक्रवार देर रात थाना प्रभारी नदी में पहुंचे। अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर जब्त किया। रात में थाना प्रभारी खुद चलाकर ट्रैक्टर ट्राॅली को थाना लेकर पहुंचे। रायपुर थाना प्रभारी धोलाराम परिहार ने बताया रायपुर लूनी नदी में चल रहे अवैध खनन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। शुक्रवार देर रात्रि में गश्त कर अवैध बजरी दोहन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए बजरी से लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली एवं एक ट्रैक्टर ट्राॅली मौके पर खाली होते हुए को जब्त कर थाने पहुंचाया गया। उसके बाद खनिज विभाग के अधिकारियों को सूचना की गई। परिहार ने बताया पाली एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन को लेकर कारवाई की जा रही है।