पालीPublished: May 12, 2023 09:53:52 pm
Suresh Hemnani
सीबीएसइ ने बारहवीं के तीनों वर्गों के साथ दसवीं का भी एक ही दिन किया परिणाम घोषित
CBSE Exam Result 2023 : सीबीएसई की ओर से शुक्रवार को एक साथ बारहवीं व दसवीं का परिणाम घोषित किया गया। पहले सुबह बारहवीं के तीनों वर्गों का परिणाम आया तो श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के चेहरों पर रौनक छा गई। इसके बाद दोपहर में दसवीं का भी परिणाम आ गया। परिणाम में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपने परिजनों व मित्रों के साथ खुशी मनाई। कई विद्यार्थी स्कूलों तक में गए और शिक्षकों से आशीर्वाद लेकर मस्ती में खो गए।