scriptपुष्पांजलि अर्पित कर महाराणा प्रताप को किया नमन | Celebrated 424th death anniversary of Maharana Pratap in Pali | Patrika News

पुष्पांजलि अर्पित कर महाराणा प्रताप को किया नमन

locationपालीPublished: Jan 19, 2021 06:10:58 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली के धानमंड़ी स्थित महाराणा प्रताप जन्म स्थली पर मनाई महाराणा प्रताप की 424वीं पुण्यतिथि

पुष्पांजलि अर्पित कर महाराणा प्रताप को किया नमन

पुष्पांजलि अर्पित कर महाराणा प्रताप को किया नमन

पाली। महाराणा प्रताप जन्म स्थली विकास समिति व नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दुआ सूरज महाराणा प्रताप की 424वीं पुण्यतिथि मंगलवार सुबह 11 बजे प्रताप की जन्मस्थली जूनी कचहरी प्रांगण में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। विधायक ज्ञानचंद पारख ने महराणा प्रताप के पद चिन्हों पर चलने का आव्हान किया।
नगर परिषद सभापति रेखा भाटी ने महाराणा के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके महेन्द्र बोहरा,राकेश भाटी,ललित प्रितमानी, मूलसिंह भाटी, एडवोकेट शैतानसिंह, अनोपसिंह चौहान,चम्पालाल सिसोदिया, गौतम यति,तरुणसिंह चौहान, मुकेश भंसाली, राधेश्याम चौहान,विकास बुबकिया,नरेश मेहता, अशोक बाफ ना, किशोर सोमनानी,कांतिलाल वैष्णव,जितेंद्र व्यास,मुकेश नाहर,पुखराज बंजारा, रामकिशोर साबू, शिवप्रकाश प्रजापत, रामजीवन तापडिय़ा व रामसिंह राजपुरोहित सहित कई जने मौजूद थे।
प्रताप कमांडो फोर्स ने श्रद्वा सुमन अर्पित किए
प्रताप कमांडो फ़ोर्स प्रमुख लक्ष्मणसिंह, धानमंडी व्यापार संघ सहित कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी के सदस्यों द्वारा जूनी कचहरी प्रांगण में स्थित अश्वारूढ़ व आदमकद दोनों प्रतिमाओ पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उपस्थित जनसमूह ने जय जयवंता मात की.जय राणा प्रताप की जय शिवा सरदार की.जय राणा प्रताप की नारो से आकाश गुंजायमान कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो