scriptकेन्द्रीय टीम ने जांची चाणोद अस्पताल की व्यवस्थाएं | Central team investigated arrangements for Chanod Hospital | Patrika News

केन्द्रीय टीम ने जांची चाणोद अस्पताल की व्यवस्थाएं

locationपालीPublished: Sep 20, 2019 01:09:39 am

Submitted by:

vivek

राष्ट्रीय गुणवत्ता मूल्यांकन इक्वांस कार्यक्रम के तहत भारत सरकार की नेशनल असेसर टीम ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चाणोद का मूल्यांकन किया।

pali

केन्द्रीय टीम ने जांची चाणोद अस्पताल की व्यवस्थाएं

सुमेरपुर (निसं). राष्ट्रीय गुणवत्ता मूल्यांकन इक्वांस कार्यक्रम के तहत भारत सरकार की नेशनल असेसर टीम ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चाणोद का मूल्यांकन किया।
ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक प्रमोदगिरी ने बताया कि नेशनल असेसर डॉ. अम्बरीश त्रिपाठी वाराणसी व डॉ. यशवंत वर्मा कटनी १८ सितम्बर को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चाणोद पहुंचे थे। राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि डॉ. नरेन्द्र, सीएमएचओ डॉ. रामपाल मिर्धा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेन्द्रसिंह राठौड़, जिला कार्यक्रम प्रबंधक भवानीसिंह व सुमेरपुर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद सक्सेना मौजूद रहे। अधिकारियों का चाणोद सरपंच शंकरलाल सुथार व समाजसेवी तखतसिंह राठौड़ ने स्वागत किया। सीएमएचओ डॉ. मिर्धा ने कहा कि भारत सरकार जिस चिकित्सा केन्द्र को मूल्यांकन कार्यक्रम के दौरान सर्टीफाइड करती है उसको तीन साल तक तकनीकि सहयोग के लिए प्रतिवर्ष ३ लाख का पारितोषिक भी देती है। उन्होंने चाणोद स्वास्थ्य केन्द्र को इस योजना में शामिल करवाने पर चिकित्सालय प्रभारी डॉ. देवकरण गढवाल, डॉ. सुरेन्द्र, मेलनर्स असलम छीपा, शहाबुद्दीनखान, प्रवेन्द्रकुमार, प्रवीणकुमार, वीरेन्द्र चौधरी, लेब टैक्निीशीयन अशोकुमार, सुरेन्द्र दहिया, फार्मासिस्ट प्रवीणकुमार, एमटीएस कल्पेश जोशी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कायाकल्प कार्यक्रम में चाणोद को मिला प्रदेश में पहला स्थान
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. रामपाल मिर्धा ने कहा कि आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से कायाकल्प कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कायाकल्प कार्यक्रम में अपनी बेहतर सेवाओं व संबंलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर चाणोद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। भारत सरकार ने राष्ट्रीय गुणवत्ता मूल्यांकन इंक्वास कार्यक्रम में चयनित करते हुए मूल्यांकन किया गया। यह पाली जिले के लिए हर्ष का विषय है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो