मृतक खेता राम मीणा को मिली थी अनुकम्पा सर्विस
मृतक खेता राम मीणा के पिता चेलाराम मीणा भी पुलिस में ही कार्यरत थे। जिनकी ड्यूटी पर अस्वस्थ होने के चलते मौत होने पर सरकार ने खेता राम मीणा को पुलिस में अनुकम्पा पर नौकरी दी थी।
मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
मृतक खेता राम मीणा के दो पुत्रियां और पत्नी सहित परिवार का इस घटना के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है।
नाना पुलिस थाने के पुलिस जाब्ते ने अंतिम सस्कार में मौजूद रहकर शव को पुष्पांजलि अर्पित की।
मृतक खेता राम मीणा के पिता चेलाराम मीणा भी पुलिस में ही कार्यरत थे। जिनकी ड्यूटी पर अस्वस्थ होने के चलते मौत होने पर सरकार ने खेता राम मीणा को पुलिस में अनुकम्पा पर नौकरी दी थी।
मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
मृतक खेता राम मीणा के दो पुत्रियां और पत्नी सहित परिवार का इस घटना के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है।
नाना पुलिस थाने के पुलिस जाब्ते ने अंतिम सस्कार में मौजूद रहकर शव को पुष्पांजलि अर्पित की।
खुले में शौच जा रहे युवक को टोका, हाथ-पांव तोड़े पाली। पाली शहर के मंडिया रोड भैरूबाग क्षेत्र में अपनी आरा मशीन के निकट खुले में शौच जा रहे एक युवक को टोकना आरा मशीन मालिक को काफी महंगा पड़ गया। गुस्साएं युवक ने सरिए से मारपीट कर उनके दोनों हाथ फेक्चर कर दिए। घायल आरा मशीन मालिक बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती हैं। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार मंडिया रोड भैरूबाग क्षेत्र में 39 वर्षीय कालूखान पुत्र उस्मान खान आरा मशीन चलाते हैं। उनकी आरा मशीन के निकट भंवरलाल पुत्र दौलाराम खुले में शौच जाता हैं। दो-तीन बार उन्होंने देखा तो युवक को आरा मशीन के निकट खुले में शौच जाने से 30 अप्रेल की सुबह टोका। इससे नाराज होकर युवक घर जाकर सरिया लेकर आया तथा उससे मारपीट कर कालूखान के दोनों हाथ तोड़ दिए। जिन्हें उपचार के लिए परिजनों ने बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां उनका उपचार चल रहा हैं।