scriptसजा से बचने के लिए धर्म तक बदला, लेकिन 15 साल बाद पकड़ा गया | Changed religion to avoid punishment | Patrika News

सजा से बचने के लिए धर्म तक बदला, लेकिन 15 साल बाद पकड़ा गया

locationपालीPublished: Oct 19, 2019 10:22:34 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

मारपीट के मामले में चल रहा था फरार

सजा से बचने के लिए धर्म तक बदला, लेकिन 15 साल बाद पकड़ा गया

सजा से बचने के लिए धर्म तक बदला, लेकिन 15 साल बाद पकड़ा गया

पाली। मारपीट के एक मामले में हुई सजा से बचने के लिए एक युवक ने अपनी पहचान
छुपाने के लिए नाम ओर धर्म तक बदल लिया। लेकिन आखिरकार पुलिस ने कड़ी से
कड़ी जोड़ते हुए स्थाई वारंटी आरोपी को 15 साल बाद पाली से गिरफ्तार करने
में सफलता हासिल कर ली।
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि ब्यावर (अजमेर) के पिपलिया बाजार
निवासी अमित जैन पुत्र प्रेमचंद जैन को मारपीट के एक मामले में सजा हो
रखी है। आरोपी के खिलाफ ब्यावर व जोधपुर में भी प्रकरण दर्ज है। जो पिछले
चार-पांच वर्ष से स्थाई वारंटी घोषित हो रखा है। सजा से बचने के लिए
आरोपी ने अपना नाम बदलकर मोहम्मद हमीद पुत्र अब्दुल सत्तार रख लिया ओर इस
नाम से जोधपुर के शिवहाउस भारत कॉलोनी तेजा हॉस्टल के पीछे का निवासी
होने के सारे सरकारी दस्तावेज तक बना लिए। आरोपी ने एक मुस्लिम महिला से
शादी तक कर ली ओर मुस्लिम युवक की तरह रहने लगा। जोधपुर में मारपीट का
मामला हुआ तो चार-पांच वर्ष पूर्व पाली आ गया ओर पणिहारी चौराहे के निकट
एक टायर ट्युब पंचर की दुकान पर काम करने लग गया। स्थाई वारंटी की तलाश
में कोतवाली गौतम जैन के नेतृत्व में समंदरसिंह, रामनिवास, रतनलाल,
जयप्रकाश की टीम बनाई। जिन्होंने जोधपुर से आवश्यक जानकारी हासिल कर पाली
पणिहारी चौराहे के आस-पास टायर ट्यूब की दुकानों पर तलाशी ली। शक होने पर
मोहम्मद हमीद नाम के युवक को पूछताछ के लिए ले गए तब उसने स्वीकार किया
कि वह अमित जैन ही है उसे मारपीट के एक मामले में उसे सजा हो गई थी।
पुलिस उस तक न पहुंचे इसलिए अपना नाम व धर्म तक उसने बदल कर रहने लगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो