scriptचेंजमेकर्स ने बैठक में बुना विकास का खाका | Changemakers meeting | Patrika News

चेंजमेकर्स ने बैठक में बुना विकास का खाका

locationपालीPublished: Oct 18, 2019 09:57:07 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

चारभुजा नगर में आयोजित हुई बैठक

चेंजमेकर्स ने बैठक में बुना विकास का खाका

चेंजमेकर्स ने बैठक में बुना विकास का खाका

पाली। शहर के चारभुजा नगर वार्ड संख्या आठ में चेंजमेकर्स की बैठक आयोजित की
गई। जिसमें राजनीति में युवाओं की भागीदारी व वार्ड की समस्याओं को लेकर
क्षेत्रवासियों ने चर्चा की।बैठक में विरेन्द्रसिंह नरूका ने कहा कि कुछ
समय पूर्व महावीर गृह निर्माण व जवाहर नगर को जोडऩे के लिए नाले पर एक
पुलिया बनाया गया था। जो घटिया निर्माण सामग्री के चलते एक तरफ से घंस
गया। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सतीश सिंह राजपुरोहित ने
कहा कि मुख्य पुनायता रोड पर खड्डे व उड़ती धूल के कारण आवागमन में
समस्या होती है। मोहन नगर निवासी हनुवंत सिंह खिंची ने बताया कि मुख्य
पुनायता रोड पर कचरे का ढेर लगा हुआ है जो सडक़ पर उड़ता रहता है आस-पास
में स्कूल व मुख्य मार्ग होने के कारण वार्डवासियों को समस्या होती है।
धीरज उदेश ने बताया कि सरकार को पार्षद प्रतिनिधि वाली पद्वति को बंद
करना चाहिए। बैठक में लालसिंह, कुशाल सैन, उम्मेदसिंह, सुरेंद्र सिंह
सोनिगरा, कैलाश, दिलीपसिंह जोधा सहित कई जने उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो