scriptविशेष रेलगाड़ियों के संचालन समय में हुआ परिवर्तन | Changes in operating times of special trains in Pali | Patrika News

विशेष रेलगाड़ियों के संचालन समय में हुआ परिवर्तन

locationपालीPublished: Dec 03, 2020 10:13:10 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

– सूचना के अभाव में पूर्व के निर्धारित समय से पहले आने वाली गाडियों के कारण कई यात्रियों की ट्रेन छूटी- स्पेशल राजधानी का भी हुआ ठहराव

विशेष रेलगाड़ियों के संचालन समय में हुआ परिवर्तन

विशेष रेलगाड़ियों के संचालन समय में हुआ परिवर्तन

पाली/फालना। उत्तर पश्चिम रेलवे की नई समय सारणी लागू हुई। जिसमें विशेष रेलगाडी के रूप में संचालित हो रही दिल्ली अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस को फालना स्टेशन पर ठहराव दिया है। साथ ही विभिन्न गाडिय़ों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। फालना स्टेशन पर कुछ गाडिय़ां पूर्व निर्धारित समय से करीब 1 घण्टा पहले व कुछ गाडियां लगभग 2 घण्टे बाद में संचालित होंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल के मुख्य जनसम्पर्क निरीक्षक अशोक चौहान ने बताया कि नई समय सारणी में 02957 विशेष राजधानी एक्सप्रेस अहमदाबाद से शाम को 5.45 से रवाना होकर मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड होकर फालना रात्रि 21.58 बजे पहुुंचेगी। यहां से अजमेर 00.55 पहुंचकर दिल्ली प्रात: 7.30 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा 09708 गंगानगर से रात्रि में 11 बजे रवाना होकर जयपुर प्रात: 9.30 बजे अजमेर प्रात: 11.55, सोजत दोपहर 1.36, मारवाड जंक्शन 2.10, सोमेसर 14.35, रानी 14.55, फालना 15.07 जवाई बांध 15.29, नाणा 15.49 पिण्डवाडा 16.06 स्वरूपगंज 16.23 आबूरोड 17.05 बजे पहुुंचकर अगले दिन प्रात: 06.15 बजे बान्द्रा पहुंचेगी । वापसी में 09707 बान्द्रा से 20.55 पर रवाना होकर अगले दिन फालना पर निधारित समय से लगभग 30 मिनट पहले पहुचेगी। इस गाडी का मोरीबेडा व जवाली का ठहराव निरस्त कर दिया गया है।
पोरबंदर दिल्ली सराय रोहिल्ला 09263 पोरबंदर से शाम 7.40 बजे रवाना होकर आबूरोड प्रात:07.15, फालना प्रात: 08.32, मारवाड जंक् शन प्रात 9.35, अजमेर प्रात: 11.50 बजे पहुंचकर दिल्ली शाम 7.30 बजे पहुुंचेगी । ग्वालियर – आगरा केन्ट, ग्वालियर से रात्रि 8 बजे रवाना होकर आगरा केन्ट रात्रि 10 बजे मारवाड जंक्शन सुबह 6.15 बजे, फालना 07.03 बजे, पिण्डवाडा 07.44, आबूरोड 8.30 अहमदाबाद 12.20 बजे पहुुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में अहमदाबाद से शाम 4.30 बजे रवाना होकर आबूरोड रात्रि 2.00 बजे, पिण्डवाडा 20.42, फालना 21.23, मारवाड जंक्शन 22.20, आगरा केन्ट प्रात: 7.05 तथा गवालियर 9.25 बजे पहुचेेगी। वाणिज्य निरीक्षक कंवरसिंह यादव ने बताया कि रेलगाडियों में समय परिवर्तन की जानकारी व संचालन को लेकर यात्री रेलवे के एनटीईएस के टे्रन शेडयुल व रेलवे की पूछताछ 139 से अधिकृत संचालन समय की जानकारी ले सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो