scriptChanges in schools made by healthy school innovation in Pali Rajasthan | पाली का नवाचार प्रदेश के लिए नजीर | Patrika News

पाली का नवाचार प्रदेश के लिए नजीर

locationपालीPublished: Nov 13, 2022 04:18:24 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ विद्यालय नवाचार से किए गए स्कूलों में बदलाव
-राजस्थान पत्रिका के चरण पादुका अभियान को भी किया शामिल

पाली का नवाचार प्रदेश के लिए नजीर
पाली जिले के रानी में वेस्ट टू बेस्ट के तहत लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते विधायक खुशवीरसिंह जोजावर।
पाली। सरकारी स्कूलों में अध्ययन का स्तर सुधारने, स्वच्छता को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से नवाचार किया गया, जो प्रदेश के स्कूलों के लिए नजीर है। इस नवाचार को प्रदेश में लागू करने पर पाली के स्कूलों की तरह प्रदेश के सरकारी विद्यालयों की दशा के साथ नामांकन भी बढ़ सकता है। इस नवाचार में राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए गए चरण पादुका अभियान को भी शामिल किया गया है। इसके तहत अब तक जिले में 10 हजार से अधिक चरण पादुकाओं का वितरण किया जा चुका है। स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ विद्यालय नवाचार जिला कलक्टर नमित मेहता की ओर से 16 जुलाई से शुरू किया गया था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.