scriptRajasthan Budget 2021-22 : पाली, जालोर, सिरोही पर गहलोत सरकार की नजरें इनायत | Chief Minister Ashok Gehlot presented Rajasthan budget 2021-22 | Patrika News

Rajasthan Budget 2021-22 : पाली, जालोर, सिरोही पर गहलोत सरकार की नजरें इनायत

locationपालीPublished: Feb 25, 2021 01:20:59 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– कांग्रेस ने सराहा, भाजपा ने नकारा- 80 के करीब घोषणाओं में हुआ जोधपुर का जिक्र- मेडिकल से लेकर पर्यटन क्षेत्र का होगा विकास

Rajasthan Budget 2021-22 : पाली, जालोर, सिरोही पर गहलोत सरकार की नजरें इनायत

Rajasthan Budget 2021-22 : पाली, जालोर, सिरोही पर गहलोत सरकार की नजरें इनायत

पाली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2021-2022 के बजट में पाली, जालोर व सिरोही जिले पर भी नजरें इनायत की है। बजट की खास बात यह भी है कि तीनों जिलों में भाजपा का दबदबा है। तीनों जिलों में कई लोक-लुभावनी घोषणाएं कर मुख्यमंत्री ने एकतरफ विकास में भेदभाव नहीं करने का भी संदेश दिया है। वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस का जनाधार बढ़ाने की भी कोशिश है।
यहां चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन और पेयजल समेत कई क्षेत्रों में बजट का प्रावधान किया गया है। पाली में मारवाड़ इण्डस्ट्रीयल क्लस्टर की घोषणा भी पाली, जालोर व सिरोही के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जालोर में नर्मदा का पानी पेयजल के रूप में उपलब्ध कराने और जालोर दुर्ग और सुंधा माता धार्मिक स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की पहल भी जालोर के भविष्य के लिए कारगर हो सकती है। जालोर के लिए फूड पार्क भी कृषि के क्षेत्र में बदलाव जा सकता है। सिरोही में आदीवासियों की शहादत को सरकार ने तवज्जो दी है। भूला में लीलोड़ी-बलोड़ी शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा की है।
चिकित्सा-स्वास्थ्य: मजबूत होगा चिकित्सा ढांचा
-पाली में नर्सिंग महाविद्यालय
-जिला चिकित्सालय पाली में 145 करोड़ की लागत से 380 की बेड क्षमता
-सिरोही के जावाल व पाली के चाणौद पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत
-शिवगंज स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल में क्रमोन्नत
-पाली में 30 बेड का आईसीयू
खेल: खेलों में युवाओं को करेंगे पारंगत
-सिरोही में जिला स्टेडियम का निर्माण होगा
-पाली, जालोर व सिरोही में हर ब्लॉक पर खेल स्टेडियम
-ग्राम पंचायत स्तर तक होंगी खेल प्रतियोगिताएं

खेती-किसानी: मथानिया में मेगा फूड पार्क
-पाली-जालोर में मिनी फूड पार्क स्थापित होगा
-सिरोही में मंडी को विकसित किया जाएगा
-किसानों के लिए
पर्यावरण: कैलाश सांखला स्मृति वन होगा स्थापित
-जोधपुर में 8 मील पर स्थित वन विभाग की भूमि पर जयपुर के कर्पूरचंद्र कुलिश स्मृति वन की तर्ज पर 20 करोड़ की लागत से पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन स्थापित होगा
उद्योग: पाली-जोधपुर का होगा संयुक्त विकास
-जोधपुर-कांकाणी-रोहट-पाली मारवाड़ में मारवाड़ इंडस्ट्रियल क्लस्टर
– जालोर-चितलवाना में नया औद्योगिक क्षेत्र
– उद्योग लगाने के नियमों और ब्याज दर में रियायत से मिलेगा फायदा

पेयजल: ग्रामीण क्षेत्रों को जलजीवन से राहत
– जालोर में नर्मदा क्लस्टर की स्वीकृति
– भीनमाल में 50 करोड़ की लागत की पेयजल योजना
– पाली में जवाई कलस्टर से बाली, सोजत, मारवाड़ जंक्शन समेत कई क्षेत्र जुड़ेंगे
इंफ्रास्ट्रक्चर: मारवाड़ में बढ़ेगी सुविधाएं
-आबूरोड-सिरोही में हाउसिंग बोर्ड बनाएगा आवास
– जालोर में टाउनहॉल का निर्माण
– बर-पाली मिडवे का जीर्णोद्धार
– पाली में विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एन आई एक्ट की स्थापना
– विशेष योग्यजन के लिए आवास विद्यालय का निर्माण
– सुमेरपुर में परिवहन तथा जैतारण में उप परिवहन कार्यालय
पर्यटन-कला: पर्यटन विकास पर सरकार का फोकस
– पाली के रणकपुर, सोनाणा खेतलाजी, जवाई क्षेत्र व बाली दुर्ग को गोडवाड़ सर्किट
– बर में आरटीडीसी मिडवे का जीर्णोद्धार
– जालोर का दुर्ग और सुंधा माता स्थल को गोडवाड़ सर्किट से जुड़ा
– सिरोही के अर्बुदाधाम, अधर देवी, अचलगढ़, मारकुंडेश्वरधाम, अंबेश्वर, भैरूतारक धाम को गोडवाड़ पर्यटन सर्किट से जुड़ा
बजट से मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों का साधा
प्रदेश की गहलोत सरकार ने बजट में सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का प्रयास किया है। बत्तीसा नाला परियोजना एवं जवाई बांध परियोजना से सिरोही, पिंडवाड़ा, आबूरोड व शिवगंज में पेयजल समस्या समाप्त होगी। पुनर्वास एवं सुधार योजना के तहत जिले के 5 बांधों को शामिल किया गया है, जिससे किसानों को फायदा मिलेगा। जिला मुख्यालय पर मिनी सचिवालय बनाने, जावाल पीएचसी को क्रमोन्नत करने, भूला गांव में शहीद स्मारक के लिए 2 करोड़ की स्वीकृति, गौतम ऋषि व अचलगढ़ मंदिर को तीर्थों की तरह विकसित करने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। – जीवाराम आर्य, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सिरोही
जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा बजट
राज्य बजट जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है और जनता को निराशा हाथ लगी है। जिले की पूर्व घोषणाओं को नए कलेवर में डाला गया है। बजट बिना पंख की उड़ान है, इसमें हकीकत कम सपने ज्यादा हैं। आंकड़ों की कलाबाजी के साथ जनता के साथ छलावा किया गया है। सिरोही जिले के किसानों की प्रमुख मांग कृषि मंडी की कोई घोषणा नहीं हुई। – नारायण पुरोहित, जिलाध्यक्ष, भाजपा, सिरोही
किसानों को होगा लाभबजट से बांधों को मिलेगा जीवनदान
बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। रेवदर विधानसभा क्षेत्र को भी सौगात दी गई है। भूला के लीलूड़ी बड़ली में शहीद स्मारक, गिरवर- मावल सडक़ समेत अन्य कई बजट प्रावधान रखकर आमजन को राहत दी है। पाली व सिरोही के पांच में से चार बांधों के जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृति दी है। – नीरज डांगी, सांसद, राज्यसभा
बजट में दिखाई विकास के प्रति इच्छा शक्ति
बजट ऐतिहासिक एवं अपूर्व है। विपरीत परिस्थितियों में मुख्यमंत्री ने जनहित एवं विकास के प्रति गजब की इच्छा शक्ति दिखाई है। समाज के हर वर्ग के हितों का बजट में ख्याल रखा गया है। शिवगंज के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय को जिला अस्पताल, जावाल के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में क्रमोन्नत कर सौगात दी है। सिरोही जिले को नया पर्यटन सर्किट देने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। स्टेडियम स्वीकृत कर खेलों के लिए नए रास्ते खोले हैं। मिनी सचिवालय की स्वीकृति प्रदान कर सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। –संयम लोढ़ा, विधायक, सिरोही
बजट में हर वर्ग का रखा ख्याल
बजट जनकल्याणकारी है। प्रदेश के चहुमुंखी विकास के साथ ही हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। पाली शहर व जिले को बहुत कुछ दिया है। इससे चिकित्सा व्यवस्थाएं बेहतर होगी। सडक़ ठीक होने से आवागमन में सुविधा होगी। जोधपुर-कांकाणी-रोहट-पाली मारवाड़ इंडस्ट्रीयल क्लस्टर घोषणा से विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। –महावीरसिंह सुकरलाई, कांग्रेस नेता, पाली
किसानों को होगा लाभ
राज्य के मुख्यमंत्री ने किसानों को फसलों के ऋण के रुप में 16000 करोड़ रुपए का बजट दिया है। इससे कृषि को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ 50 हजार नए कृषि कनेक्शन व 50 हजार सोलर पम्प सेट की घोषणा सराहनीय है। मांगुसिंह दुदावत, जिला सचिव कांग्रेस
सीवरेज की घोषणा राहतभरी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार का बजट आम जनता को राहत देने वाला है। विशेषकर सोजत में सीवरेज की घोषणा स्वागत योग्य है। इससे सोजत की जनता को राहत मिलेगी। किसानों को भी ये बजट राहत प्रदान करेगा। – मंजू गहलोत, पार्षद, कांग्रेस, सोजत
शिक्षक व विद्यार्थी को सम्बल
बजट घोषणा से शिक्षक व विद्यार्थी वर्ग को सम्बल मिलेगा। शाला गणवेश, किताबें मुफ्त देना, डिजिटल शिक्षा के लिए सरकारी स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाना, आवासीय विद्यालयों में इंटरनेट कनेक्शन, फ्री वाईफाई सुविधा आदि की घोषणा स्वागत योग्य है। –विक्रमसिंह परिहार, मीडिया प्रभारी, शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ पाली
सभी वर्गों को समर्पित बजट
बजट सभी वर्गों व युवाओं को समर्पित है। किसानों की कर्ज माफी को लेकर एकल सेटलमेंट योजना से कृषकों को बहुत लाभ होगा। पाली को बहुत दिया गया है। –यशपालसिंह कुम्पावत, प्रदेश उपाध्यक्ष, राजस्थान खनन प्रकोष्ठ
शहर के मुख्य मार्गों के लिए घोषणा अच्छी
शहर के मुख्य मार्गों के लिए 25 करोड़ की घोषणा बेहतर है। अब जल्द ही शहर के चारों मुख्य मार्गों को चौड़ा कर डिवाइडर युक्त बनाना चाहिए। –पुष्पा सोमनानी, पार्षद, पाली
ड्रेनेज सिस्टम की जरूरत
शहर में बरसात के समय पानी भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने के लिए सरकार ने कोई बजट घोषणा नहीं की है। वैसे बजट में पाली को विशेष कुछ नहीं मिला है। सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया, यह बेहतर है। –किशोर सोमनानी, पूर्व पार्षद, पाली
बेरोजगारों को मिलेगा सम्बल
राजस्थान के मुख्यमन्त्री की ओर से पेश किए गए बजट में बेरोजगारों के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी एक ऐतिहासिक व सराहनीय कदम है। इससे बेरोजगारी दर में गिरावट आएगी और विकास की गति को रफ्तार मिलेगी। –मो. शरीफ चौहान, प्रवक्ता, पाली जिला मुस्लिम समाज
ये विकास को गति देने वाला बजट
राज्य बजट सर्वगुण सम्पन्न है। किसान, युवा, शिक्षा, खेल व उद्योग को समर्पित बजट है। प्रगतिशील और सर्वांगीण विकास करने वाला बजट है। पाली शहर की मुख्य सडक़ों के लिए राशि दी गई। इसके अलावा भी बहुत कुछ दिया।
मोटू भाई, प्रदेश उपाध्यक्ष, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी निकाय प्रकोष्ठ
विकास कार्यों की बौछार
पाली सहित राजस्थान के सभी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की बौछार की है। हर वर्ग के कल्याण को समर्पित, प्रदेश के चहुंमुखी विकास का बजट है। –आमीन अली रंगरेज, मनोनीत पार्षद, पाली
महिला शिक्षा को बढ़ावा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तखतगढ़ में महिला महाविद्यालय की सौगात देकर महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया। बालिकाओं को सशक्त करने का प्रयास मुख्यमंत्री ने इस बजट में किया है। प्रदेश के साथ पाली के लिए भी ये बजट शानदार रहा। –नीलम बिड़ला, महाससचिव, प्रदेश महिला कांग्रेस
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो