पाली

VIDEO : पाली : 25 फीट गहरे पानी के हौद में डूबा किशोर, मशक्कत के बाद निकाला शव, परिजनों का बुरा हाल

– जोधपुर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने निकाला शव

पालीApr 15, 2021 / 07:31 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : पाली : 25 फीट गहरे पानी के हौद में डूबा किशोर, मशक्कत के बाद निकाला शव, परिजनों का बुरा हाल

पाली/बाबरा। जिले के रास थाना क्षेत्र के दयालपुरा गांव स्थित एक खेत में बने हौद के 25 फीट गहरे पानी में 15 वर्षीय बालक डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस, गोताखोर व जोधपुर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव को निकाला।
रास थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार दुगस्तावा ने बताया कि दयालपुरा निवासी दिलखुश (15) पुत्र दामोदर नायक, जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह बिना बताए बुधवार शाम को घर से बाहर निकल गया, जो रात तक घर नहीं लौटा। इस बीच गांव के पास एक खेत में बने पानी के हौद के आसपास उसके घूमने के समाचार मिले। हौद के पास उसके पांवों के निशान भी मिले।
उसके डूबने की आशंका पर ग्रामीणों ने उसकी हौद में तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। पाली से आपदा राहत दल व जोधपुर से एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को निकाला। किशोर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस दौरान मुख्य आरक्षी धर्माराम जाट, आरक्षी कैलाश सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Home / Pali / VIDEO : पाली : 25 फीट गहरे पानी के हौद में डूबा किशोर, मशक्कत के बाद निकाला शव, परिजनों का बुरा हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.