scriptखेत में भोजन देने गए बालक की सांप के डसने से हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल | Child dies of snake bite in Babra area of Pali district | Patrika News

खेत में भोजन देने गए बालक की सांप के डसने से हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

locationपालीPublished: Nov 15, 2019 02:37:00 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पाली जिले के बाबरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के देवगढ़ सरहद की घटना
Child dies due to snake bite :

खेत में भोजन देने गए बालक की सांप के डसने से हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

खेत में भोजन देने गए बालक की सांप के डसने से हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पाली/बाबरा। Child dies due to snake bite in Pali : जिले के बाबरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के देवगढ़ सरहद में सांप के डसने से एक बालक अचेत हो गया। परिजनों ने बालक को उपचार के लिए ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बाबरा चौकी प्रभारी उमराव खान मय जाब्ता एवं सरपंच पति समाजसेवी देवेंद्रसिंह गोपालपुरा ब्यावर अस्पताल पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि देवगढ़ निवासी लालाराम गुर्जर (15) पुत्र चंद्रा राम जो शुक्रवार देर शाम देवगढ़ सरहद स्थित खेत में अपने परिजनों को भोजन देने गया। वहां पर सांप के डसने से बालक अचेत हो गया। परिजनों ने बालक लालाराम को उपचार के लिए ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल ले गए। जहां उसकी उपचार से पूर्व ही मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक बालक के शव का ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय स्थित मोर्चरी से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है। इधर, बालक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो