script

जुआ खेलते आठ जने गिरफ्तार, 22 हजार रुपए बरामद

locationपालीPublished: Oct 16, 2019 02:49:07 am

Submitted by:

Satydev Upadhyay

पाली. कोतवाली पुलिस ने मंगलवार शाम को मंडिया रोड इलाके में दो जगह दबिश देकर जुआ खेल रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 22 हजार रुपए व जुआ सामग्री बरामद की है।

बालचरों ने प्लास्टिक मुक्ति का दिया संदेश,बालचरों ने प्लास्टिक मुक्ति का दिया संदेश

बालचरों ने प्लास्टिक मुक्ति का दिया संदेश,बालचरों ने प्लास्टिक मुक्ति का दिया संदेश

पाली. कोतवाली पुलिस ने मंगलवार शाम को मंडिया रोड इलाके में दो जगह दबिश देकर जुआ खेल रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 22 हजार रुपए व जुआ सामग्री बरामद की है। कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन ने बताया कि पुलिस ने मंडिया रोड तुलसी सर्कल के पास जुआ खेल रहे आसिफ अली निवासी बादशाह का झंडा, फिरोज खान निवासी सुभाष नगर, अखिल अहमद निवासी शिव नगर व मोहम्मद यूसुफ निवासी महात्मा गांधी कॉलोनी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 हजार रुपए व जुआ सामग्री जब्त की। इसी तरह गांधी सर्कल के पास जुआ खेलते रिजवान निवासी नाडी मोहल्ला, मोहम्मद आसिफ निवासी दुर्गा कॉलोनी, मोहसीन अहमद निवासी नाडी मोहल्ला तथा जावेद निवासी बादशाह का झंडा को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 10 हजार रुपए व जुआ सामग्री बरामद की है।

सूचना नहीं देने पर सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज
पाली. आरटीआइ कानून की तहत सूचना नहीं देने पर मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति के रडावास ग्राम पंचायत के सरपंच रामचंद मेवाड़ा व ग्राम विकास अधिकारी अनुराग के खिलाफ इस्तगासा के आधार पर सिरियारी पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ। गुड़ा रघुनाथसिंह गांव निवासी कानसिंह ने न्यायिक मजिस्टे्रट मारवाड़ जंक्शन में परिवाद पेश किया। जिस पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने ग्राम विकास अधिकारी अनुराग व सरपंच रामचंद मेवाड़ा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गुड़ा रघुनाथसिंह गांव निवासी कानसिंह ने न्यायालय में परिवाद पेश कर बताया कि उसकी स्वामित्वसुदा सम्पत्ति को अतिक्रमण बता कर अवैध रूप से तोडफ़ोड की गई थी। इस कार्रवाई की प्रमाणित प्रतिलिपि तथा पास की भूमि के पट्टों की नकल के लिए मार्च 2018 में आरटीआइ के तहत पेश आवेदन किया था। जिसके लिए डेढ साल से चक्कर कटवाए जा रहे है। उच्च अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी ग्राम पंचायत की ओर से सूचना उपलब्ध नहीं करवाई गई। उच्च अधिकारियों को झूठा पत्र लिखकर बताया कि सूचना उपलब्ध करवा दी गई।

बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सोजत के विद्यार्थियों ने जीता स्वर्ण पदक
सोजत (निप्र) . विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से आयोजित 32वीं राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता मध्यप्रदेश के गुना में सम्पन्न हुई। इसमें मोतीचंद सेठिया स्कूल के छात्र महिपाल चौधरी, राहुल, कुनाराम ने स्वर्ण, महेश, सुमित, नरेंद्र पंवार ने रजत, चंद्रप्रकाश, राहुल सांखला, मोहित, भावेश जोशी ने कांस्य पदक जीतकर सोजत का गौरव बढ़ाया। शारीरिक शिक्षक खुशवीरसिंह बागोल ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता छात्र महिपाल चौधरी अब मिजोरम, छात्र राहुल, कुनाराम नईदिल्ली में स्कूल गेग्स फेंडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विद्याभारती का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो