scriptझटका : पाली के सबसे बड़े अस्पताल में नहीं होगी सीटी स्कैन, कारण जानें… | City scan machine damaged in Bangar Hospital of Pali | Patrika News

झटका : पाली के सबसे बड़े अस्पताल में नहीं होगी सीटी स्कैन, कारण जानें…

locationपालीPublished: Oct 18, 2021 07:38:05 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– हर माह होती है 300 सीटी स्कैन, गंभीर मरीजों की मुश्किलें बढ़ी

झटका : पाली के सबसे बड़े अस्पताल में नहीं होगी सीटी स्कैन, कारण जानें...

झटका : पाली के सबसे बड़े अस्पताल में नहीं होगी सीटी स्कैन, कारण जानें…,झटका : पाली के सबसे बड़े अस्पताल में नहीं होगी सीटी स्कैन, कारण जानें…,झटका : पाली के सबसे बड़े अस्पताल में नहीं होगी सीटी स्कैन, कारण जानें…

पाली। पाली के सबसे बड़े बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन दिनों सीटी स्कैन मशीन खराब पड़ी है। ऐसे में मरीजों को सीटी स्कैन करवाने के लिए निजी लैब या जोधपुर जाना पड़ रहा है, जो आर्थिक रूप से भी महंगा पड़ता है और कठीन भी। मशीन कब तक ठीक हो जाएगी, यह फिलहाल तय नहीं है। इससे मरीज खासे परेशान है।
मरीजों की आफत, मशीन कब ठीक होगी, यह तय नहीं
पाली के बांगड़ अस्पताल में जिलेभर से गंभीर मरीज आते है। हादसों में घायल मरीज यहां रोजाना आते हैं, वहीं कोविड के इस दौर में सीटी स्कैन जरूरी है। इस समय पिछले पांच दिन पूर्व सीटी स्कैन मशीन खराब हो गई। इंजीनियर को दिखाया गया तो पता चला कि इसके पाट्र्स विदेश से आएंगे, ऐसे में समय लगेगा। इधर, मशीन खराब होने से मरीजों की आफत बढ़ गई। हर माह करीब तीन सौ से अधिक सीटी स्कैन बांगड़ अस्पताल में इस समय हो रही है, लेकिन मशीन खराब होने से ये मरीज निजी अस्पताल में जा रहे है या जोधपुर जाना पड़ता है।
निजी लैब में मनमानी रेट, जोधपुर जाए तो अतिरिक्त खर्चा
बांगड़ अस्पताल में 1100 रुपए में सीटी स्कैन होती थी, लेकिन निजी लैब में सीटी स्कैन की मनमानी रेट है। ऐसे में मरीजों की जेब कट रही है। वहीं गंभीर मरीजों को बाहरी लैब या जोधपुर तक लाना ले जाना भारी पड़ता है। अस्पताल प्रशासन इस सीटी स्कैन को जल्द से जल्द ठीक करवाने के खास प्रयास नहीं कर रहा है।
पाट्र्स खराब, अभी समय लगेगा
सीटी स्कैन मशीन पिछले 5 दिन से खराब है। इसका पाट्र्स विदेश से आएगा, इस कारण ठीक होने में देरी लगेगी। इंजीनियर ने इसे सात से दस दिन में ठीक करने का कहा था। – डॉ. ओमप्रकाश, रेडियोलोजी विभाग, बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पाली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो