CM Ashok Gehlot कल आएंगे जवाई बांध, महंगाई राहत शिविर का करेंगे अवलोकन
पालीPublished: May 12, 2023 10:18:20 pm
मुख्यमंत्री गहलोत सुबह 9.30 बजे जयपुर से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे जवाईबांध पहुंचेंगे


CM Ashok Gehlot कल आएंगे जवाई बांध, महंगाई राहत शिविर का करेंगे अवलोकन
CM Ashok Gehlot Jawai Dam Visit : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर शनिवार को पाली जिले के दौरे पर रहेंगे। सुमेरपुर उपखण्ड के जवाई बांध में आयोजित महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग शिविर मे लाभार्थियों से रुबरु होकर जनसभा को संबोधित करेंगे।