पहली बार सिंचाई विभाग करवा रहा गेज का आंकलन
जवाई बांध बनने के बाद 50 से अधिक सालों में इसमें कितनी सिल्ट जमा हुई और कितना गेज कम हुआ। इसका पहली बार अब आकलन शुरू करवाया गया है। सिंचाई विभाग बांध के अलग-अलग जगहों पर गेज का माप करवा रहा है। जिससे वर्तमान में बांध की पानी भराव की क्षमता का पता लग सके।
जवाई बांध बनने के बाद 50 से अधिक सालों में इसमें कितनी सिल्ट जमा हुई और कितना गेज कम हुआ। इसका पहली बार अब आकलन शुरू करवाया गया है। सिंचाई विभाग बांध के अलग-अलग जगहों पर गेज का माप करवा रहा है। जिससे वर्तमान में बांध की पानी भराव की क्षमता का पता लग सके।
डेड स्टोरेज का नहीं लगेगा पता
बांध के गेज की स्थित पता करने की कवायद भले ही शुरू की गई है, लेकिन उसके डेड स्टोरेज (बांध का सबसे गहरा तल) में कितनी सिल्ट जमा है। इसका पता अब भी नहीं लग सकेगा। इसका कारण यह है कि डेड स्टोरेज में जीवों के लिए पानी है और उसमें उतरकर नाप करना संभव नहीं है।
बांध के गेज की स्थित पता करने की कवायद भले ही शुरू की गई है, लेकिन उसके डेड स्टोरेज (बांध का सबसे गहरा तल) में कितनी सिल्ट जमा है। इसका पता अब भी नहीं लग सकेगा। इसका कारण यह है कि डेड स्टोरेज में जीवों के लिए पानी है और उसमें उतरकर नाप करना संभव नहीं है।
गेज पता लगने पर हो सकता है लाभ
पेयजल के लिए बांध के नीचे के स्तर का पानी उपयोग आता है। पुराने गेज से पेयजल के लिए पानी लेना तय करने पर गेज घटने जितना पानी कम मिलता है। सही गेज का पता लगने पर उतना अधिक पानी मिल सकता है। इससे पेयजल संकट से थोड़ी राहत मिल सकती है।
पेयजल के लिए बांध के नीचे के स्तर का पानी उपयोग आता है। पुराने गेज से पेयजल के लिए पानी लेना तय करने पर गेज घटने जितना पानी कम मिलता है। सही गेज का पता लगने पर उतना अधिक पानी मिल सकता है। इससे पेयजल संकट से थोड़ी राहत मिल सकती है।
नाप करवा रहे है
जवाई बांध में जमा सिल्ट और बांध की वर्तमान भराव क्षमता का इस बार बांध सूखने के कारण आंकलन करवा रहे हैं। डेड स्टोरेज में कितनी सिल्ट जमा है। इस बारे में भी पता करने का प्रयास किया जाएगा। -मनोज जैन, अधीक्षण अभियंता, सिंचाई विभाग, पाली
जवाई बांध में जमा सिल्ट और बांध की वर्तमान भराव क्षमता का इस बार बांध सूखने के कारण आंकलन करवा रहे हैं। डेड स्टोरेज में कितनी सिल्ट जमा है। इस बारे में भी पता करने का प्रयास किया जाएगा। -मनोज जैन, अधीक्षण अभियंता, सिंचाई विभाग, पाली
जवाई बांध एक नजर में
-13 मई 1946 को जोधपुर के तत्कालीन महाराजा उम्मेदसिंह ने करवाया जवाई बांध का निर्माण
-वर्ष 1956 को बांध का निर्माण पूरा हुआ
-60 फीट था शुरू में गेज
-वर्ष 1973 में बढ़ाया गया बांध का गेज
-61.25 फीट हो गई थी गेज बढ़ाने पर क्षमता
-7327.50 मिलियन घट फीट थी भराव क्षमता
-13 मई 1946 को जोधपुर के तत्कालीन महाराजा उम्मेदसिंह ने करवाया जवाई बांध का निर्माण
-वर्ष 1956 को बांध का निर्माण पूरा हुआ
-60 फीट था शुरू में गेज
-वर्ष 1973 में बढ़ाया गया बांध का गेज
-61.25 फीट हो गई थी गेज बढ़ाने पर क्षमता
-7327.50 मिलियन घट फीट थी भराव क्षमता