scriptपूर्व ऊर्जा मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में दो माह से बिजली के मीटर नहीं, नए आवेदक अंधेरे में मनाएंगे दीपावली | Consumers upset due to lack of electricity meters in Bali area of Pali | Patrika News

पूर्व ऊर्जा मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में दो माह से बिजली के मीटर नहीं, नए आवेदक अंधेरे में मनाएंगे दीपावली

locationपालीPublished: Oct 15, 2019 06:35:34 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– एईएन कार्यालय में नहीं मीटर- कनेक्शन के लिए आशार्थी अभी लाइन में- पाली जिले के सादड़ी क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचल में उपभोक्ताओं के एमसीओ जारी हुए पर नहीं बदले खराब मीटर

पूर्व ऊर्जा मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में दो माह से बिजली के मीटर नहीं, नए आवेदक अंधेरे में मनाएंगे दीपावली

पूर्व ऊर्जा मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में दो माह से बिजली के मीटर नहीं, नए आवेदक अंधेरे में मनाएंगे दीपावली

पाली/सादड़ी। पूर्व ऊर्जा मंत्री बाली विधायक के विधानसभा क्षेत्र सादड़ी के डिस्कॉम सहायक अभियन्ता कार्यालय पर पिछले दो माह से घरेलु व कृषि विद्युत मीटर नहीं आ रहे हैं। इस कारण नए कनेक्शन के 40-50 आशार्थी इस बार भी अंधेरे में दीपावली मनाएंगे। दूसरी ओर तकनीकि खराबी से 400-500 नए विद्युत मीटर मांगने वाले उपभोक्ताओं के एमसीओ जारी हुए महिनों बीत गए हैं लेकिन इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ। लापरवाही से एवरेज यूनिट व स्थायी शुल्क का भारी भरकम थोपा आर्थिक बोझ भुगत रहे हैं। इनकी सुनवाई कर सन्तोषप्रद जबाव देने वाला जिम्मेवार कोई दिखाई नहीं दे रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष है।
डिस्कॉम एईएन सबडिवीजन अधिनस्थ मुण्डारा, सादड़ी व सिन्दरली कनिष्ठ अभियन्ता कार्यालय हैं। सादड़ी जेईएन ऑफिस तहत पालिका क्षेत्र व मादा ग्राम यहां 14-15 नए कनेक्शन आशार्थी, करीब 300 घरेलु मीटर बदलने के एमसीओ जारी हुए हैं। कृषि कनेक्शन के 30-40 उपभोक्ताओं के कृषि मीटर बदलवाने के एमसीओ निकाले हुए हैं। सिन्दरली जीएसएस कनिष्ठ अभियन्ता कार्यालय से जुड़े सुथारों का गुडा, जोबा, माण्डीगढ़, जाटों का गुड़ा, अलसीपुरा, बड़ौद सरथूर, सिन्दरली, वारा सोलंकीयान, गिराली, मुठाणा, ग्राम गुडापाटियान, ग्राम गुडा मांगलियान, राजपुरा ग्रामीण क्षेत्र में 4-5 नवीन कनेक्शन आशार्थी व घरेलु 100-125 बिजली मीटर एवं 80-100 कृषिमीटर बदलवाने के एमसीओ जारी हो रखे हैं। ऐसी ही स्थिति मुण्ड़ारा जीएसएस अधिनस्थ लाटाड़ा, सादड़ा, गुडाकल्याणसिंह, जूणा, मालारी, बिलीया, शिवतलाव, मौरखा, भीटवाड़ा, पांचलवाडा, मुण्ड़ारा ग्राम विद्युत उपभोक्ता की है। जिनमें सैकड़ों आशार्थी ऐसे हैं जिनके मीटर बदली हो तो एवरेज यूनिट से राहत मिल पाए। 20-25 घरेलु नए आशार्थी कनेक्शन का इन्तजार कर रहे हैं।
एवरेज बिल का दर्द
तकनीकि खराबी वाले मीटर को बदलवाने के लिए उपभोक्ता ने सशुल्क समय पर आवेदन किया। अब डिस्कॉम की जबावदेही है कि वह समय पर नया मीटर लगाए, लेकिन मीटर के अभाव में ऐसा सम्भव नहीं हो रहा है। डिस्कॉम की इस लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। विद्युत मीटर नहीं मिलने या समय पर परिवर्तित मीटर नहीं लगाया तो मीटर रीडर पर निर्भर करता है कि उपभोक्ता घरेलु उपभोग कर रहा है या नहीं। डिस्कॉम पिछले छह माह से उपभोक्ताओं को एवरेज बिल थमा रहा है।
दीपावली तक पूरा प्रयास करेंगे
घरेलु व कृषि मीटर पिछले नहीं मिल रहे हैं। पिछले माह से 40-50 नए आशार्थी के विद्युत कनेक्शन अटके हुए हैं तो सादड़ी सब डिवीजन में 400-500 घरेलु मीटर और 200-250 कृषि मीटर बदलवाने के एमसीओ जारी हुए होंगे। उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर नए कनेक्शन आशार्थी को दीपावली पूर्व बिजली मुहैया हो जाए, इसके शीघ्र प्रयास करते मीटर मंगवाए जाएंगे। -सीआर. चौधरी, सहायक अभियन्ता, डिस्कॉम सादड़ी
डिस्कॉम के काट रहे चक्कर
घरेलु कनेक्शन के नए आशार्थी मीटर के अभाव में डिस्काम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। कृषि व घरेलु मीटर बदलवाने के एमसीओ जारी हुए महिनों बीत गए हैं। डिस्कॉम में उपभोक्ता को सन्तुष्ट करने वाला कोई जिम्मेवार नहीं है। डिस्कॉम की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। विभाग शीघ्र व्यवस्था करें नहीं तो आगामी पालिका बोर्ड बैठक में सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर प्रदेश सरकार व ऊर्जा मन्त्री तक शिकायत पहुंचाई जाएगी। -ओमप्रकाश बोहरा, पार्षद, नगरपालिका सादड़ी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो