scriptना थर्मल स्कैनिंग ना ही चेहरे पर दिखा मास्क, फिर कैसे जीतेंगे ‘कोरोना’ से जंग, देखें पूरी तस्वीरें… | Patrika News
पाली

ना थर्मल स्कैनिंग ना ही चेहरे पर दिखा मास्क, फिर कैसे जीतेंगे ‘कोरोना’ से जंग, देखें पूरी तस्वीरें…

5 Photos
4 years ago
1/5

प्रदेशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 11 जिलों में धारा 144 लगा रखी है। बावजूद इसके ना तो जनता जागरूक है और ना ही सरकारी महकमे के कर्मचारी। पाली के नया बस स्टैंड पर शुक्रवार को कोविड गाइडलाइन की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई। यहां बसों में सवार होने वाले कई यात्रियों ने ना तो मास्क पहने थे और ना ही इनकी थर्मल स्कैनिंग की जा रही थी। हद तो तब पार हो गई जब एक कंडेक्टर खुद बगैर मास्क वाले यात्रियों के बीच खड़ी होकर टिकट देती नजर आई। ऐसे में कोरोना पर काबू पाना जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग के लिए मुश्किल हो गया है। फोटो : सुरेश हेमनानी

2/5

बस स्टैंड पर बिना मास्क पहने बैठे यात्री।

3/5

बिना थर्मल स्कैनिंग के बस में सवार होते यात्री।

4/5

बस के अंदर बिना मास्क के बैठा यात्री।

5/5

बस के अंदर बिना मास्क के बैठा यात्री।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.