scriptहाल-ए-मेडिकल कॉलेज : पांच दिन बाद भी कोरोना रिपोर्ट नहीं, कैसे काबू होगा कोरोना | Corona sample report not found even after five days in Pali | Patrika News

हाल-ए-मेडिकल कॉलेज : पांच दिन बाद भी कोरोना रिपोर्ट नहीं, कैसे काबू होगा कोरोना

locationपालीPublished: Jul 10, 2020 11:22:12 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

-कोरोना सैम्पल देने वाले परेशान, जिन्हें लक्षण, उनकी हालत खराब

हाल-ए-मेडिकल कॉलेज : पांच दिन बाद भी कोरोना रिपोर्ट नहीं, कैसे काबू होगा कोरोना

हाल-ए-मेडिकल कॉलेज : पांच दिन बाद भी कोरोना रिपोर्ट नहीं, कैसे काबू होगा कोरोना

पाली। पाली मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं के हाल इन दिनों ठीक नहीं है। कोरोना का सैम्पल देने वाले लोगों की रिपोर्ट पांच दिन बाद भी नहीं आ रही है। इससे वे परेशान है, खासकर ऐसे लोग परेशान है, जिन्हें कोरोना के लक्षण सामने आ रहे हैं, वे अपनी रिपोर्ट के इंतजार में परेशान हो रहे हैं। इधर, मेडिकल कॉलेज का कहना है कि सैम्पल अधिक होने के कारण यह दिक्कत आ रही है।
कोरोना इन दिनों लगातार फैल रहा है, लोगों ने जागरूकता के चलते अपने सैम्पल देना शुरू कर दिया। जिन लोगों ने छह जून को सैम्पल दिए, उनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। इनमें से कई लोग ऐसे है, जिन्हें कोरोना के लक्षण भी सामने आ रहे हैं। वे अपनी रिपोर्ट के लिए अस्पताल में घूम रहे हैं, वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन से सम्पर्क कर रहे हैं, लेकिन इसका किसी के पास जवाब नहीं है। ऐसे में कोरोना अधिक फैलने की संभावना बढ़ गई है।
कॉलेज प्रशासन को नहीं पता, कौनसे सैम्पल कहां चेक हो रहे
इन दिनों सैम्पलिंग अधिक होने के कारण भार बढ़ रहा है। अधिकांश सैम्पल गत दिनों जयपुर जांच के लिए भेजे गए। कई सैम्पल पाली मेडिकल कॉलेज में जांचें जा रहे हैं। लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन को यह पता नहीं है कि जयपुर कौनसे सैम्पल भेजे गए और पाली में कौनसे जांचें जा रहे हैं, इसका किसी को पता नहीं है। जबकि सैम्पल देने वाले अलग से ही परेशान हो रहे हैं।
सैम्पल अधिक होने के कारण दिक्कत
कोरोना की सैम्पलिंग अधिक हुई है, इस कारण विलम्ब हुआ है। 1200 सैम्पल जयपुर भेजे गए, कई यहां जांचें जा रहे है। इस कारण परेशानी हो रही है। – डॉ. केसी अग्रवाल, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज, पाली।
बाली में 195 कोरोना सैम्पल लिए
बाली। उपखण्ड अधिकारी श्रीनिधि बीटी के निर्देश पर पुलिस, विभिन्न विभागों, पत्रकारों व सामाजिक संगठनों के करीब 195 कोरोना सैम्पल लेकर टेस्टिंग के लिए भेजे गए। बीसीएमओ डॉ. हितेन्द्र वागोरिया ने बताया कि बाली व फालना थाने में आरोपियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फालना व बाली थाने के करीब 50 से अधिक कर्मचारी, बाली क्षेत्र के पत्रकार व विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं के सैम्पल लिए गए।
एडीजे बाली सीमा मेवाड़ा के निर्देश पर 48 सैम्पल न्यायालय परिसर लिए गए। जिला विधि प्राधिकरण के निर्देश पर अपर सेशन न्यायाधीश सीमा मेवाड़ा के साथ न्यायालय परिसर में चिकित्सा टीम ने अवलोकन किया। बाली वकील मण्डल के अध्यक्ष एमए कलाम के अनुरोध पर वकील मण्डल बाली के सदस्यों के सैम्पल सोमवार को वकील मण्डल परिसर में लिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो