पाली

कोरोना ने अटकाए नौनिहालों के प्री-स्कूल किट

– कई आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नहीं हो सके वितरित

पालीApr 18, 2021 / 08:21 pm

Om Prakash Tailor

कोरोना ने अटकाए नौनिहालों के प्री-स्कूल किट

पाली. कोरोना के चलते पिछले करीब एक वर्ष से आंगनबाड़ी केन्द्र बंद होने से नौनिहाल केन्द्रों पर नहीं आ रहे। हाल ही में केन्द्र पर आने वाले बच्चों के लिए प्री-स्कूल किट खरीदे गए। लेकिन कोरोना के चलते सभी केन्द्रों पर इनका वितरण नहीं हो सका। ऐसे में समेकित बाल विकास विभाग के कार्यालय परिसर में प्री-स्कूल किट पड़े है।
यह होता है किट में
केन्द्र पर आने वाले बच्चों के लिए राज्य सरकार की ओर से प्री स्कूल किट खरीदे जाते है। इनमें रंगीन चार्ट पेपर, स्टेल, बिल्डिंग ब्लॉक्स, पेंसिल कवर, मोम कलर, कलर चॉक, स्लेट पैंसिल, पैंसिल पैकेट, शैक्षिक खिलौने आदि सामग्री शामिल होती है।
इन्होंने कहा इन्होंने कहा
कई आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्री स्कूल किट वितरित कर दिए है। कोरोना के चलते वीकेंड लॉकडाउन होने के चलते अभी इनका वितरण रोका हुआ है। शेष केन्द्रों पर जल्द वितरित कर देंगे।
– शांता मेघवाल, उपनिदेशक, समेकित बाल विकास विभाग, पाली
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.