scriptCouple suicide case in Sadri area of Pali Rajasthan | यहां खेत पर बने कमरे में युवक-युवती का शव फंदे पर झूलता मिला, शिनाख्त के प्रयास जारी | Patrika News

यहां खेत पर बने कमरे में युवक-युवती का शव फंदे पर झूलता मिला, शिनाख्त के प्रयास जारी

locationपालीPublished: Aug 03, 2023 04:47:22 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

आत्महत्या की जताई जा रही आशंका। पुलिस ने मौके पर जांच करते हुए शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।

यहां खेत पर बने कमरे में युवक-युवती का शव फंदे पर झूलता मिला, शिनाख्त के प्रयास जारी
मोके पर जांच करते पुलिसकर्मी व जमा लोग।
couple suicide case in Sadri-Pali : पाली जिले के सादड़ी थाना क्षेत्र के मोरखा-सिन्दरली नदी के तट स्थित बेरा नोकरा वाला खेत पर बने एक कमरे में एक युवक-युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। सूचना पर बाली उप पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू, उपाधीक्षक राजेन्द्र यादव, एएसआई ईश्वरसिंह राणावत पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे मौका मुआयना कर घटनास्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करवाई। मृतक युवक-युवती की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं होने से शव मौका स्थिति पर ही थे। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.