पालीPublished: Nov 21, 2023 10:26:13 am
Rajeev Dave
गोपाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने गायों को जिमाया
गोपाष्टमी श्रद्धा से मनाई गई। गौ भक्तों ने गायों का पूजन कर लापसी, चारा व गुड़ जिमाया। पिंजरापोल गौशाला बागड़िया रोड पर गौ-माता का पूजन किया गया। गोशाला उपमंत्री गुमानमल भंसाली व कोषाध्यक्ष प्रदीप मुथा ने बताया कि खातीखेड़ा, केरिया दरवाजा व बागड़िया रोड गोशाला में गौतमचंद, विश्वास कुमार व मोहित कुमार चौपड़ा परिवार ने गोवंश को लापसी भोज कराया। बागडि़या रोड गोशाला में समारोह का आयोजन किया गया। गोशाला अध्यक्ष किरणराज लोढ़ा ने गोशाला की विभिन्न योजनाओं में सहयोग करने का आग्रह किया।
अतिथि पं. शंभुलाल शर्मा ने गोमाता का धार्मिक, सामाजिक, वास्तुदोष, पारिवारिक व व्यवसायिक सुख-समृद्धि में महत्व बताया। पीयूष गोगड़ ने कहा कि धन पुण्य कर्मों से मिलता है। इसका सद्कार्यों में उपयोग करना चाहिए। प्रदीप कच्छवाह ने विचार रखे।