LIVE UPDATE : हादसे में गार्ड की मौत मामले में तीसरे दिन हुई समझाईश, कम्पनी की सहमति के बाद शव उठाने को तैयार हुए परिजन
हादसे में गार्ड व चालक की मौत मामले ने पकड़ा तूल, गुस्साएं लोगो ने फूंक डाले थे केंट, जेसीबी व डम्पर
पाली। रायपुर मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर लवाचा में रेलवे कार्य करने वाली निजी कम्पनी के केंट में टे्रक्टर की चपेट से गार्ड की मौत के मामले ने मंगलवार को तूल पकड़ लिया था। वही हादसे में अन्य घायल ट्रेक्टर चालक का भी दम टूट गया। गार्ड की मौत से गुस्साए रावत समाज के लोगो ने मुआवजे को मांग को लेकर थाने में प्रदर्शन किया था जहां कम्पनी की तरफ से कोई अधिकारी नही आने से उनका गुस्सा फुट पड़ा और वे लवाचा पहुंचे और कम्पनी के केंट सहित जेसीबी व डम्पर में आग लगा दी वही पुलिस जीप में भी तोडफ़ोड की। इस दौरान पत्थरबाजी में थाना प्रभारी विष्णुदत्त राजपुरोहित भी चोटिल हो गए जिसके बाद माहौल बिगड़ता देख पुलिस हरकत में आई और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इस मामले को बुधवार को तीसरे दिन थाने में फिर समझौता वार्ता शुरू हुई। इस वार्ता में एसडीएम समदरसिंह भाटी की समझाइश पर कम्पनी ने गार्ड के परिजनो को मुआवजा देने पर सहमति जताई जिसके बाद रावत समाज के लोग शव उठाने पर सहमत हुई। वार्ता के बाद पुलिस ब्यावर अस्पताल के लिए रवाना हुई है जहां शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनो को सौंपा जाएगा। लवाचा कम्पनी कैम्प पर पुलिस बल तैनात रखा गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज