scriptमादक तस्कर के पास कहां से आए विदेशी हथियार, सप्लायर का पता लगाने में जुटी यहां की पुलिस | Crime in Pali : Foreign weapon recovered from smuggler in Raipur | Patrika News

मादक तस्कर के पास कहां से आए विदेशी हथियार, सप्लायर का पता लगाने में जुटी यहां की पुलिस

locationपालीPublished: Jul 20, 2019 03:25:25 pm

– तस्कर के कब्जे से नकदी व हथियार बरामदगी का मामला

Crime in Pali : Foreign weapon recovered from smuggler in Raipur

मादक तस्कर के पास कहां से आए विदेशी हथियार, सप्लायर का पता लगाने में जुटी यहां की पुलिस

पाली/रायपुर मारवाड़। विदेशी हथियार व नकदी के साथ पकड़े गए कुख्यात तस्कर से पुलिस पूछताछ कर हथियार सप्लायर का पता लगाने में जुटी हुई है।

थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि रोहट थाना क्षेत्र के ढूंढली निवासी सुनील डारा पुत्र आंसूराम विश्नोई व उसकी पत्नी के कब्जे से पुलिस ने पौने आठ लाख की नकदी, विदेशी पिस्टल, देशी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए थे। सुनील के खिलाफ पाली के अलावा सिरोही, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौडगढ़ सहित आधा दर्जन से अधिक जिलो में मादक तस्करी, अवैध हथियार, लूट सहित 14 मुकदमे दर्ज है।
सुनील के तार पाली सहित अन्य जिलो में किन तस्करों से जुड़े है, इसको लेकर भी पुलिस अलग से जांच कर रही है। सुनील ने अब तक किन तस्करों को मादक तस्करी की सप्लाई दी है, माल खरीद कहां से करता था, विदेशी हथियार किसने उपलब्ध कराए, देशी कट्टा व जिंदा कारतूस कौन लाकर देता है। इन पर पुलिस जांच कर रही है। सुनील न्यायालय आदेश पर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर है। जबकि इसकी पत्नी प्रिंयका को न्यायालय आदेश पर जेल भेज दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो