scriptकिसी ने डांस तो किसी ने कविता सुनाकर मोहामन | Cultural Program in Bangar College of Pali Rajasthan | Patrika News

किसी ने डांस तो किसी ने कविता सुनाकर मोहामन

locationपालीPublished: Dec 11, 2019 09:24:20 pm

– शहर के बांगड़ कॉलेज में चार दिवसीय नई सोच नई उमंग कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

किसी ने डांस तो किसी ने कविता सुनाकर मोहामन

किसी ने डांस तो किसी ने कविता सुनाकर मोहामन

पाली। शहर के बांगड़ कॉलेज में बुधवार को छात्रसंघ के तत्वावधान में चार दिवसीय नई सोच नई उमंग कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने डांस, गीत, नाटक, कविता प्रस्तुत कर कार्यक्रम में संमा बांध दिया।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. वी.डी. दवे, छात्रनेता कार्तिकसिंह, पूर्व छात्रसंध उपाध्यक्ष दीपक सोनी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. दवे ने कहा कि कॉलेज में शिक्षा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होना चाहिए। कार्यक्रम में मंच संचालन राजेन्द्र परिहार ने किया।
इनकी प्रस्तुतियों ने मोहामन
विद्यार्थी हेमलता ने तेरी आखों का काजल गीत पर डांस किया। शक्तिसिंह ने पुलिस जज्बे को सलाम कविता सुनाई। निखिल राजपुरोहित, दिनेश राठौड़, संजू सेन, संजय परिहार, प्रीतिदास, देवश्री, दिव्याशु, लक्षिता देवासी सहित कई विद्यार्थियों ने भी डांस व गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह दिए गए। कार्यक्रम में हैदराबाद के आरोपियों का एनकाउंटर का नाटकीय रूपानंतरण किया गया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में उप प्राचार्य रवि कुमार दाधिच, व्याख्यता कुलदीपसिंह, रविन्द्र सिंह, प्रेमावती, प्रीति माथुर, अर्चना शर्मा, विक्रम, छात्रसंघ अध्यक्ष गोपाल सिंह राजपुरोहित, उपाध्यक्ष दीपक, महासचिव जय सावलानी, सचिव अजय, अक्षत लोढ़ा, जावेद सहित कई विद्यार्थी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो