पाली

पाली जिले के कई गांवों में लगाया कर्फ्यू, आवागमन पर प्रतिबंध

-जिले के कई गांवों में धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी ऐरिया घोषित कर निषेधाज्ञा लागू की है

पालीJun 02, 2020 / 07:23 pm

Suresh Hemnani

पाली जिले के कई गांवों में लगाया कर्फ्यू, आवागमन पर प्रतिबंध,पाली जिले के कई गांवों में लगाया कर्फ्यू, आवागमन पर प्रतिबंध,पाली जिले के कई गांवों में लगाया कर्फ्यू, आवागमन पर प्रतिबंध

पाली। Corona virus outbreak : पाली जिले के बाली, रोहट, रायपुर एवं देसूरी उपखण्ड क्षेत्र के संबंधित गांवों में धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी ऐरिया घोषित कर निषेधाज्ञा लागू की है।
जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर बाली उपखण्ड़ क्षेत्र के ग्राम भाटून्द, रोहट के ग्राम बींजा, रायपुर के ग्राम पिपलियां कलां, ग्राम बर, देसूरी के ग्राम नाडोल में जीरो मोबिलिटी घोषित किया गया है। यहां कोरोना संक्रमित मिले थे।
केशवनगर-मयूरनगर में रहेगा कर्फ्यू
शहर के केशव नगर और मयूर नगर में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर कुछ इलाकों में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है।

केशव नगर-मयूरनगर में मकान नं. 29 से 32 तक एवं कैलाश महाराज के मकान नं. 44 से प्लांट 32 के सामने तक जीवराम मालीवय के मकान से शरीफ बख्श के मकान नं. 32 तक में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर निषेधाज्ञा लागू की है। सम्पूर्ण मयूर नगर को बफर जोन घोषित किया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.