साइबर सेल ने टीचर को वापस दिलाए सात लाख रुपए, क्या है मामला, पढ़ें पूरी खबर
पालीPublished: May 12, 2023 09:52:23 pm
ग्यारह दिन में शिक्षक के रुपए वापस खाते में लौटाए तो शिक्षक की खुशी का ठिकाना नही रहा


साइबर सेल ने टीचर को वापस दिलाए सात लाख रुपए, क्या है मामला, पढ़ें पूरी खबर
Case of online fraud in Pali: पाली जिला साइबर पुलिस टीम ने एक शिक्षक के साथ हुई सात लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में तत्परता दिखाते हुए ग्यारह दिन में शिक्षक के रुपए वापस खाते में लौटाए है। इससे शिक्षक की खुशी का ठिकाना नही रहा। वे बार-बार पुलिस का आभार जताते नजर आए।