पालीPublished: Jun 07, 2023 07:00:12 pm
Vinod Chauhan
Monsoon Alert : अरब सागर में बना लो प्रेशर सिस्टम के चलते बन रहा चक्रवाती तूफान का असर राजस्थान पर भी दिखाई देगा, जिसके चलते हवाओं की दिशा बदलेगी और बादलवाही और तापमान में कमी आएगी।
Monsoon Alert : अरब सागर में बना लो प्रेशर सिस्टम के चलते बन रहा चक्रवाती तूफान का असर राजस्थान पर भी दिखाई देगा, जिसके चलते हवाओं की दिशा बदलेगी और बादलवाही और तापमान में कमी आएगी। लेकिन उससे पहले अगले तीन दिन तक प्रदेश के कुछ इलाकों के अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है। हालाकि इस दौरान हीटवेव या गर्म हवाओं की स्थिति नहीं रहेगी। कुछ जिलों में हल्की आंधी और बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।