scriptDaughter @ Work: पापा की कुर्सी पर बैठ फुली नहीं समाई परी | Patrika News
पाली

Daughter @ Work: पापा की कुर्सी पर बैठ फुली नहीं समाई परी

9 Photos
1 year ago
1/9

ऑफिस: मोनालिसा ब्यूटी पार्लर नाम: सपना शर्मा पिता का नाम: बी.पी. शर्मा अनुभव: मैंने अपनी मम्मी के साथ ब्यूटी पार्लर का कामकाज देखा। कैश काउंटर पे कैश का लेन-देन सिखा और पूरे दिन एन्जॉय किया।

2/9

ऑफिस: न्यायालय बिटिया का नाम: दृष्टि शर्मा माता का नाम: जयंती बैरवा अनुभव: मम्मी कोर्ट में रीडर है। उनके साथ आज ऑफिस गई। वहां मम्मी कैसे कार्य करती है। इसकी जानकारी प्राप्त की। बहुत अच्छा अनुभव रहा।

3/9

ऑफिस : जैन मोटर्स, पाली बिटिया का नाम : रोनल मेहता पिता का नाम : दीपक मेहता अनुभव : पापा के आँफिस में कार्य को सीखा। काफी अच्छा अनुभव रहा। पापा के काम-काज बहुत जिम्मेदारी का है। देखकर खुशी हुई।

4/9

ऑफिस: जनरल स्टोर बिटिया का नाम: कशिश जसवानी पिता का नाम: मनीष जसवानी अनुभव: पापा के दुकान पर कितनी भागदौड़ रहती है। इसका पता आज ही चला। मैंं तो तीन-चार घंटे में दुकान पर कार्य कर थक गई। पापा तो पूरे दिन लगे रहते है।

5/9

ऑफिस: राजस्थान पत्रिका कार्यालय बिटिया का नाम: लक्षिता हेमनानी पिता का नाम: सुरेश हेमनानी अनुभव : पापा के ऑफिस में आज दूसरी बार आकर बहुत अच्छा लगा। यहां कम्प्यूटर पर कार्य किया। फोटो सेलेक्ट करने के साथ उनके कैप्शन भी लिखे। पापा को बहुत जिम्मेदारी का कार्य करना पड़ता है।

6/9

ऑफिस : राजस्थान पत्रिका कार्यालय बिटिया का नाम: मिताली गोयल पिता का नाम: केके गोयल ऑफिस : राजस्थान पत्रिका कार्यालय बिटिया का नाम: इषिता वर्मा व कृति वर्मा पिता का नाम: विवेक वर्मा

7/9

ऑफिस : राजस्थान पत्रिका कार्यालय बिटिया का नाम: पलक व पायल पिता का नाम: रविन्द्र सिंह अनुभव: पापा के ऑफिस में आकर बहुत अच्छा लगा। दूसरी बार पत्रिका कार्यालय में आने का मौका मिला। पापा के काम-काज बहुत जिम्मेदारी का है। देखकर खुशी हुई। ऑफिस : राजस्थान पत्रिका कार्यालय बिटिया का नाम: खुश्बू वर्मा व संजना वर्मा पिता का नाम: नवलकिशोर वर्मा अनुभव: पापा के ऑफिस में आकर अच्छा लगा। वैसे तो पापा के ऑफिस में कई बार आना हुआ है, लेकिन आज पापा के साथ कामकाज करने से अच्छा अनुभव रहा।

8/9

ऑफिस: राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, हाउसिंग बोर्ड बिटिया का नाम - तनुश्री पिता का नाम - विक्रम सिंह परिहार

9/9

ऑफिस : न्यू सतनाम अपर प्राइमरी स्कूल बिटिया का नाम : अलंकृता वैष्णव पिता का नाम : नरोत्तम वैष्णव अनुभव : स्कूल में पढ़ना बहुत आसान है। जबकि स्कूल संचालन बहुत कठिन है। यह आज पापा के साथ उनके स्कूल की ऑफिस में बैठने पर चला। पापा पढ़ाने के साथ कई कार्य करते है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.