VIDEO : पाली: जहरीली फलियां खाने से 45 बकरियों की मौत, मौके पर पहुंची पशु चिकित्साकर्मियों की टीम
-जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के कोट सोलंकियान ग्राम पंचायत के गुड़ा किटियान की घटना
पाली/धनला। जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के कोट सोलंकियान ग्राम पंचायत के गुड़ा किटियान के एक खेत में सोमवार को चरते रेवड़ के समय अरजियां की जहरिली फलियां खाने से 45 बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद पशु चिकित्साकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार को गुड़ा किटियान निवासी रामसिंह पुत्र नेनसिंह जाति रावत राजपूत का रेवड़ जो लूम्बाराम के खेत मे चरते समय अरजियां की जहरिली फलियां खाने से 45 बकरियों की एक-एक कर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सरपंच संतोष मेघवाल शंकरलाल, रघुवरदास, नारायणसिंह, उदयकृष्ण सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर कोट चौकी से वरदसिंह हलावट तथा पशु चिकित्सालय की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
ट्रेन की चपेट से युवक की मौत
नाना। नाना के निकट ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। नाना थानाधिकारी भंवरलाल माली ने बताया कि आमलिया निवासी सवाराम पुत्र चेलाराम मीणा मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव मोर्चरी में रखवाया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज